6 अक्टूबर को मनाया जाएगा शरद पूर्णिमा महोत्सव,श्री डुंगरपुरी हनुमान मंदिर में संगीतमय सुंदरकांड व जागरण का होगा आयोजन

नापासर टाइम्स। नगर में 6 अक्टूबर सोमवार को को शरद पूर्णिमा के अवसर पर बालाजी मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान होंगे,श्री डुंगरपुरी हनुमान मंदिर में शरद पूर्णिमा महोत्सव के तहत सोमवार शाम को सवा पांच बजे से संगीतमय सुंदरकांड के पाठ व रात्रि को विशाल जागरण का आयोजन होगा,श्री डुंगरपुरी मित्र मंडल के गोपीकिशन लखाणी ने बताया कि हनुमान कुदाल एंड पार्टी श्रीडूंगरगढ़ द्वारा शाम को सवा पांच बजे से संगीतमय सुंदरकांड के पाठ का आयोजन होगा,रात्रि को सवा नो बजे आयोजित जागरण में हीरालाल सिखवाल श्रीडूंगरगढ़,पिंकी पारीक सरदारशहर व हनुमान कुदाल श्रीडूंगरगढ़ आदि प्रसिद्व कलाकार मधुर भजनों से बालाजी का गुणगान करेंगे,रात्रि को सवा बारह बजे ज्योत व प्रसाद का आयोजन होगा। कार्यक्रम में रवि महादेव आर्ट संगरिया द्वारा सजीव झांकी की प्रस्तुतियां दी जाएगी।