नापासर स्टेडियम में शहीद-ए-आजम भगतसिंह की जयंती मनाई

नापासर टाइम्स। कस्बे में राजीव गांधी स्टेडियम में गुरुवार शाम को महान क्रांतिकारी भगत सिंह की जयंती मनाई गई,युवाओं ने भगत सिंह की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर देशभक्ति के नारे लगाए,इस अवसर पर गोवंश को 51 किलो गुड़ खिलाया गया,इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि ब्रिटिश शासन से भारत को आजाद करवाने के लिए अपने प्राणों का हंसते हंसते बलिदान ने वाले शहीद-ए-आजम भगत सिंह की आज (28 सितंबर) जयंती है। भगत सिंह जी ने जहां एक ओर अपनी देशभक्ति से विदेशी हुकूमत को घुटने पर लाने का काम किया, वहीं दूसरी ओर अपने विचारों से स्वतंत्रता के संघर्ष में अलग-अलग बंटे भारत को एक करने का काम किया। उनके विचारों से पूरे भारत में स्वाधीनता की लहर और तेज हो गयी। उनके जीने के तरीके और विचारों से आज भी हर भारतीय प्रेरणा लेता है। देश के नौजवानों को उनका व्यक्तित्व हमेशा प्रेरित करता रहेगा। इस अवसर पर किशन दैया,अंकित जाट,मनोज चौधरी,सोहन गोदारा,शिव भादू,मांगीलाल ज्याणी,शिवशंकर ज्याणी,गोविंद,रमेश गोदारा,भेरू सिंह,ओमप्रकाश,भरत यादव,निखिल चौधरी,भवानी गोदारा,सोनू भार्गव,सुनील विश्नोई आदि उपस्थित थे।