जलदाय विभाग की घोर लापरवाही,मुख्य सड़क पर लीकेज से तीन दिनों से व्यर्थ बह रहा है पेयजल,नई सड़क पर जलभराव से पहुंच रहा है नुकसान

नापासर टाइम्स। कस्बे में जलदाय विभाग की घोर उदासीनता से मुख्य सड़क पर तीन दिनों से हजारो गैलन पीने का पानी व्यर्थ बह रहा है जिससे एक तो पानी की बर्बादी हो रही है दूसरी तरफ नई बनी सड़क क्षतिग्रस्त हो रही है,मुख्य बाजार से स्टेशन जाने वाली सड़क पर मोहता की दुकानों के सामने सड़क किनारे लीकेज है जिससे तीन दिनों से पेयजल आपूर्ति के समय पानी व्यर्थ बहता हुआ आधा किमी तक लखाणी के मकान तक पहुंच गया है,सड़क पर जलभराव होने से सड़क पर गड्ढे पड़ रहे है,इस सबन्ध में बुधवार को सरपँच प्रतिनिधि रतिराम तावनिया ने जलदाय विभाग के सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंता से बात करके सख्त लहजे में लीकेज तुरन्त प्रभाव से ठीक करने की चेतावनी दी है। क्षेत्र के जागरूक युवा राजकुमार माली ने बताया कि जलदाय विभाग की लापरवाही से पीने का पानी व्यर्थ बह रहा है और नई बनी सड़क पानी के कारण क्षतिग्रस्त हो रही है,मुख्य सड़क पर लीकेज पर जलदाय विभाग आंखे मूंदे है,इस रास्ते से ही सभी का आवागमन रहता है,विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की बेपरवाही का खामियाजा आमजन भुगत रहा है,जहां गर्मी में पेयजल किल्लत चल रही है वहाँ लीकेजो से पानी व्यर्थं बह रहा है।