नापासर टाइम्स,बीकानेर। घर में पुत्री का विवाह, ढेर सारे काम उसके बाद भी सेवा कार्य का स्मरण रखना वाकई आपके संस्कारों का दर्शाता है। सेवा का ऐसा ही उदाहरण नापासर मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष गोपीकिशन डांवर ने पेश किया है। श्रीकृष्ण सेवा संस्थान के भैरुलाल मौसूण ने बताया कि नापासर मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष गोपीकिशन डांवर की पुत्री पूजा डांवर का विवाह श्रीडूंगरगढ़ के आदित्य ढल्ला संग 4 दिसम्बर को सम्पन्न हुआ। खास बात यह है कि दूसरे दिन बेटी की विदाई के साथ ही डांवर परिवार
श्रीकृष्ण सेवा संस्थान द्वारा संचालित कैंसर पीड़ितों के रैन बसेरे में भोजन पार्टी देकर खुशियां मनाई। इस दौरान वर-वधू दोनों पक्षों के परिजन भी उपस्थित हुए और अपने हाथों से जरुरतमंदों को भोजन वितरित किया। मूलचंद धूपड़ ने बताया कि नापासर के वधू पक्ष से नेमीचंद डांवर, दुर्गाप्रसाद डांवर, नन्दलाल डांवर, पवन डावर एवं श्रीडूंगरगढ़ वर पक्ष से राजेश कुमार व राधेश्याम ढल्ला परिवार ने आरती की और भोजन वितरित किया। संस्थान के संजय लावट ने बताया कि श्रीकृष्ण सेवा संस्थान द्वारा संचालित इस रैनबसेरे में कैंसर पीड़ित व उनके परिजनों को भोजन व रहने की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है।