सेरूणा पुलिस ने 25 हजार ईनामी वांछित आरोपी को धरदबोचा,नकली नोट चलाने जैसे संगीन मामले में फरार था आरोपी

नापासर टाइम्स। जिले भर में चर्चित रहे नकली नोटों के प्रचलन व चलन के मामले में सेरूणा पुलिस को सफलता हाथ लगी है और सेरूणा पुलिस ने 25 हजार रुपये का बड़ा ईनाम घोषित वांछित आरोपी को सेरूणा बस पर धर दबोचा। नकली नोटों के प्रचलन व चलन करने के मामले में फरार आरोपी को देर रात सेरूणा बस स्टेण्ड पर काफी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। थानाधिकारी रामचंद्र ढ़ाका ने बताया कि आरोपी सेरूणा निवासी बंशीलाल उर्फ जॉर्डन पुत्र बजरंगलाल ब्राह्मण को गिरफ्तार किया गया। आरोपी पर 25 हजार का इनाम घोषित था तथा एसपी तेजस्विनी गौतम के निर्देश पर लगातार तलाश जारी थी। एसएचओ ने बताया कि कोटगेट थाने में 28 मार्च 2023 को दर्ज इस मामले की जांच सीओ सिटी पवन भदौरिया कर रहे है और शुक्रवार को आरोपी को उनके सूपुर्द कर दिया गया। गौरतलब रहे कि पूरे पुलिस महकमे में नकली नोट चलाने जैसे संगीन मामले में फरार आरोपी की गिरफ्तारी से सेरूणा थानाधिकारी चर्चा में है।

*टीम में ये रहे शामिल*

सेरूणा थानाधिकारी रामचंद्र ढ़ाका के निर्देशन में एएसआई चैनदान, हेड कांस्टेबल मनोज कुमार, कांस्टेबल भींवाराम, मनोज सुरेंद्र आदि ने आरोपी को देर रात बस स्टेण्ड पर धर दबोचा मार्च 2023 से फरार था और इस पर 25 हजार का ईनाम भी घोषित किया गया था।