नापासर के वर्तमान में बीकानेर निवासी स्वर्ण व्यवसायी की मोहता सराय में जिंदा जलने की घटना से फैली सनसनी

नापासर टाइम्स। शहर के गंगाशहर थाना इलाके में एक व्यापारी के जिंदा जलने की घटना से सनसनी फैल गई है। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। बताया जा रहा है कि गंगाशहर के कुम्हारे के मोहल्ला निवासी सत्यनारायण सोनी मोहता सराय की खानों के पास शाम को जली हुई हालात में पाया गया। जिसे तुरंत राहगीरों की मदद से पीबीएम अस्पताल ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि सोनी अपनी दुकान से ग्यारह लाख पचास रुपये नकद व कुछ सोने का सामान लेकर किसी को देने के लिये निकले थे। लेकिन मोहता सराय के पास मोटरसाइकिल को किनारे रखकर खड़े होते है और थोड़ी ही देर में धुएं की लपटे देख यहांसे गुजर रहे लोग अचंभित हो जाते है। तुरंत वे पास पड़ी मिट्टी को डालकर आग को बुझाने के प्रयास करते है और उन्हें पीबीएम में ले जाया गया। घटना की जानकारी के बाद पुलिस व मजिस्ट्रेट सोनी के कलमबद्ध बयान लेने के लिये पीबीएम पहुंचती है। किन्तु सोनी के बयान देने की स्थिति नहीं होने पर बयान नहीं हो पाएं है। अब पुलिस इस पड़ताल में जुटी है कि सत्यनारायण सोनी ने खुद आग लगाई है या इस घटना को किसी ने अंजमा दिया। सत्यनारायण सोनी नापासर के शंकरलाल सोनी के पुत्र है जो दस सालों से बीकानेर रह रहे है। घटना के बाद का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।