नापासर टाइम्स। गुरुवार को कस्बे में रेलवे अंडरब्रिज सड़क पर गुरू कृपा आईटीआई कॉलेज में
द्वितीय कौशल दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से हुई। इस अवसर पर सत्र 2021-23 के प्रशिक्षुओ को सर्टिफिकेट व मार्कशीट वितरण किया गया तथा प्रथम स्थान पर विकाश सारण द्वितीय स्थान पर उमेश प्रजापत तथा तृतीय स्थान पर रहें राजेंद्र विश्नोई को मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया।
संस्थान के डायरेक्टर अमृत राज गोदारा ने बताया की संस्था 2014 से लगातार रोजगार परक कौशल प्रशिक्षण प्रदान करा रही हैं। सैकड़ों छात्र यहा से प्रशिक्षण प्राप्त कर सरकारी एवम निजी क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। संस्था के अनुदेशक अनिल कुमार,इंद्रचंद चौधरी,राकेश गोदारा, आदि ने कौशल के महत्व पर प्रकाश डाला ।
कार्यक्रम का मंच संचालन सुशील कुमार ने किया।