स्कूली छात्रा-महिला टीचर के साथ गायब हुए तीसरा दिन: अब तक सुराग नहीं, अब महिलाओं का सब्र भी टूटा, थाने पर धावा बोल पूछा-आखिर कर क्या रही है पुलिस

    नापासर टाइम्स। स्कूल के लिए गई छात्रा और उसी स्कूल की एक महिला शिक्षक के एक साथ गायब होने का आज तीसरा दिन है। श्रीडूंगरगढ की इस घटना से आक्रोश का अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि रातभर से लोग थाने के आगे बैठे रहे। अब तक कोई जानकारी नहीं मिलने का दर्द, पुलिस के सामने आक्रोश बनकर उभरता रहा। अब, छात्रा के परिवार की महिलाओं के साथ कस्बे की दूसरी महिलाओं का सब्र भी टूटने लगा है। बड़ी संख्या में महिलाएं घर से निकलकर थाने के आगे पहुंच गई। एकबारगी लगा थाने पर हमला बोल देगी। लोगों ने संयत किया लेकिन उनके तेवर गर्म रहे और सवाल तल्ख। पुलिस अधिकारियों को घेरकर कहा, तीन दिन हो रहे हैं हमारी बच्ची को गायब हुए। पुलिस कह रही है, कार्रवाई कर रहे हैं। ये कैसी कार्रवाई है जिसका कोई रिजल्ट ही नहीं निकल रहा।

    पुलिस अधिकारी रामेश्वर सहारण अब तक की कार्रवाई के बारे में बताना चाहते थे, दर्द और गुस्से से भरे कस्बे के हर निवासी को रिजल्ट चाहिए। इस बीच पुलिस-प्रशासन के सामने एक बड़ी चुनौती कानून-व्यवस्था को संतुलित रखने की भी बन गई है। इस मामले को सांप्रदायिक रंग देने या लव-जिहाद से जोड़ने की कोशिशें से भी निपटना पड़ रहा है। ऐसे में उन साइट्स, सोशल मीडिया अकाउंट पर नजर रखी जा रही है जो मामले को नया रंग देने में लगे हैं। इनमें से कुछ लोगों से पूछताछ हो रही है। कइयों को नसीहत भी दी है।

    मामला यह है:
    श्रीडूंगरगढ कस्बे में स्कूल के लिए रवाना हुई एक छात्रा शुक्रवार सुबह से गायब है। पता चला कि इसी स्कूल की एक महिला टीचर भी गायब है। छात्रा नाबालिग बताई जा रही है। ऐसे में महिला टीचर पर बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप है। आशंका यह भी बताई जा रही है कि महिला टीचर के भाई या परिजन इसमें मिले हुए हैं।

    थाने के आगे सैकड़ों की भीड़:
    श्रीडूंगरगढ में थाने के आगे सैकड़ों लोग जमा है। शनिवार रात से बार-बार आक्रोश का माहौल बन रहा है। रविवार को सुबह से भी कई बार पुलिस-प्रशासन से प्रदर्शनकारियों की बातचीत हुई है।

    जयपुर से आगे जाने की जानकारी नहीं मिली:
    पुलिस की जांच अब तक जयपुर से आगे नहंी बढ़ पाई है। दरअसल शनिवार शाम को जयपुर रेलवे स्टेशन के सीसी टीवी फुटेज में छात्रा और महिला शिक्षक एक साथ दिखने की बात कही गई है। स्टेशन से वे बाहर निकलती नजर नहीं आई। ऐसे में यहां से कोई और गाड़ी पकड़कर आगे निकल जाने की आशंका जताई जा रही है।