15 अक्टूबर तक नहीं बदलेगा स्कूलों का समय

    नापासर टाइम्स। राजस्थान में एक अक्टूबर से सर्दी की दस्तक मानते हुए स्कूलों के समय मंे होने वाले परिवर्तन को इस बार 15 दिन के लिए टाल दिया गया है। मौसम में बाये बदलाव और शिक्षकों की मांग को मानते हुए निदेशक आशीष मोदी ने स्कूलों के समय को लेकर शिविरा कैलेंडर में तय किये गये समय में बदलाव का आदेश दिया है।

    पूर्व घोषित: सुबह 10 बजे लगने थे स्कूल:

    शिक्षा निदेशक आशीष मोदी की ओर से जारी आदेश के मुताबिक शिविरा पंचांग में स्कूलों के समय को लेकर पूर्व घोषित समय में परिवर्तन किया गया है। मायने यह है कि शिविरा पंचांग के मुताबिक एक अक्टूबर से शीतकालीन विद्यालय समयावधि लागू होती है। इस दिन से एक पारी स्कूल सुबह 10 से दोपहर 04 बजे तक लगाये जाने का आदेश दिया गया था।

    शिक्षकों ने बताया मौसम में आया बदलाव:

    राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ प्रदेश महामंत्री महेन्द्र पांडे का कहना है, शिक्षकों ने पत्र के जरिये सरकार को मौसम में आये बदलाव से अवगत करवाया गया था। तकनीकी रूप से एक अक्टूबर से शीतकाल मानना सही हो सकता है लेकिन मौसमचक्र में बदलाव के बाद अब भी गर्मी जैसे हालात हैं। ऐसे में शाला के समय में बदलाव नहीं किया जाना चाहिये।