केशव विद्यापीठ के संयोजन में विद्यालय स्तरीय 66 वीं टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता हुई सम्पन्न,17 वर्ष आयुवर्ग में नापासर व 19 वर्ष आयु वर्ग में आरएसवी बीकानेर ने जीता खिताब,प्रधान आसोपा व सरपँच तावनिया ने प्रदान किये पुरस्कार

नापासर टाइम्स। कस्बे में केशव विद्यापीठ सीनियर सेकंडरी स्कूल के तत्वाधान में राजीव गांधी स्टेडियम में 66 वीं विद्यालय जिला स्तरीय 17 से 19 वर्ष आयु वर्ग छात्र-छात्रा टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन मंगलवार को हुआ,केशव विद्यापीठ स्कूल के निदेशक मनोज आसोपा ने बताया कि यह जिला स्तरीय टूर्नामेंट चार दिनो तक चला, पहले दिन हुए बालिकाओं के मैचेज में 17 वर्ष आयु वर्ग में फाइनल मैच में लिखमीसर उत्तरादा श्री डूंगरगढ की गर्ल्स टीम ने गीता देवी बागड़ी स्कूल की गर्ल्स टीम को हराया,19 वर्ष की आयु वर्ग में भी फाइनल में लिखमीसर उत्तरादा श्री डूंगरगढ की गर्ल्स टीम ने लालमदेसर बड़ा स्कूल की गर्ल्स टीम को हराया। मंगलवार को 17 वर्ष आयु वर्ग बालक के कोटड़ी कोलायत व नापासर हाई स्कूल के बीच हुए मैच में नापासर विजेता रही,19 वर्ष आयु वर्ग बालक के केशव विद्यापीठ व आरएसवी के बीच हुए फाइनल मैच में आरएसवी स्कूल विजेता रही,इस मैच में आरएसवी के राहुल ने अधिकतम 93 रन बनाए,फाइनल मैच के बाद केशव विद्यापीठ स्कूल में हुए समापन समारोह में केशव स्कूल के सरंक्षक रामदयाल आसोपा,बीकानेर पंचायत समिति प्रधान लालचन्द आसोपा,सरपँच सरला देवी तावनिया,सामाजिक कार्यकर्ता रतिराम तावनिया ने विजेता व उपविजेता टीमो को पुरस्कार प्रदान किये,टूर्नामेंट में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले शारीरिक शिक्षक ओमप्रकाश स्वामी,आनंद रंगा,निर्णायक मोहम्मद अरशद,शक्तिपाल सिंह,स्कोरर नसीम तँवर को भी सम्मानित किया गया,इस अवसर पर प्रधान आसोपा व सरपँच सरला देवी ने विद्यार्थियो को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भाग लेने व जिस खेल में रुचि हो उसमे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने,अभ्यास करने की सलाह दी,मनोज आसोपा ने आभार प्रकट किया।