सरपँच की प्रेरणा लगातार तीसरे साल ग्राम पंचायत सफाईकर्मियों को भामाशाहों ने दिए दीपावली की बधाई स्वरूप दो हजार रु नगद व मिठाई

नापासर टाइम्स। ग्राम पंचायत के सफाई कर्मचारियों की दीपावली की खुशियां उस समय दोगुनी हो गई जब सरपँच प्रतिनिधि रतिराम तावनिया ने उनका माला पहनाकर,मिठाई भेंट कर दो हजार रु का दीपावली का बोनस दिया,यह सब हुआ सरपँच प्रतिनिधि रतिराम तावनिया की प्रेरणा से,तावनिया ने कस्बे के भामाशाह समाजसेवी शिवशंकर कोठारी व श्यामसुंदर करनाणी को प्रेरित किया,तावनिया ने भामाशाहों को सफाई कर्मचारियों की दिन रात कस्बे को स्वच्छ रखने के प्रयास के बारे में बताया,सफाई कर्मचारियों को ग्राम पंचायत का आधार बताया,भामाशाहों को प्रेरित कर उनसे सफाई कर्मियों के लिए दीपावली के बोनस की शानदार व्यवस्था करवाई,ग्राम पंचायत कार्यालय में रविवार की शाम को 29 सफाईकर्मियों महिला पुरुषों को मिठाई की डिब्बी व दो-दो हजार रु नगद भामाशाहों शिवशंकर कोठारी और श्यामसुंदर करनाणी ने स्नेहपूर्वक भेंट किये। इस अवसर पर सफाईकर्मी भाव-विभोर हो गए,उनके चेहरे खिल गए,सफाई कर्मचारियों ने इस अवसर पर दोनों भामाशाहों की भूरि-भूरि प्रशंसा की,साथ ही सरपंच सरला देवी तावनिया व रतिराम तावनिया का दिल से आभार प्रकट किया,सरपँच के प्रयासों से सफाई कर्मियों को सम्मान मिला है। गौरतलब है कि सरपँच प्रतिनिधि रतिराम तावनिया की दूरदर्शी सोच,ग्राम के प्रत्येक व्यक्ति के प्रति जिम्मेदारी,कस्बे को विकास की ओर अग्रसर करने के लिए निरन्तर प्रयास और भामाशाहों को प्रेरित कर कस्बे में हर क्षेत्र में विकास करवाने की सोच से ही इस तरह के कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हो रहे है।