नापासर टाइम्स। कस्बे में रेलवे स्टेशन काली माता मंदिर के पास वार्ड नं 35 में ग्राम पंचायत द्वारा बनवाई जा रही सीसी ब्लॉक सड़क के निर्माण कार्य का शनिवार शाम को सरपँच सरला देवी तावनिया ने मोहल्ले की वरिष्ठ महिलाओं मैना देवी सुथार,पुष्पा देवी व रामा देवी के साथ पंडित कपिल पुष्करणा के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शुभारंभ किया,इस अवसर पर सरपँच सरला देवी तावनिया ने कहा कि ग्राम पंचायत के प्रत्येक वार्ड में बिना भेदभाव विकास कार्य करवाये जा रहे है,प्रत्येक वार्ड को वो अपना घर समझती है,प्रत्येक ग्रामीण की समस्या उनकी समस्या है,विकास कार्यो में कोई कमी नही रखी जायेगी,चाहे सीसी ब्लॉक सड़के हो,सीवरेज लाइन हो या रोड़ लाईट,आमजन की आधारभूत सुविधाओं के लिए ग्राम पंचायत हमेशा प्रयासरत है,इस अवसर पर वार्ड पंच विमल लधड़,गिरधारी सुथार,भंवर लाल सुथार,बाबूलाल सुथार,विष्णु जोशी,गोवर्धन पारीक,गोपाल पारीक,अमित पांडिया,राजू तिवाडी,भवानी व्यास,मनु राम जाट,कन्हैया लाल सुथार,भागीरथ सुथार,पवन छींपा आदि उपस्थित थे। वार्ड पंच गौरीशंकर स्वामी ने बताया कि 30 लाख की लागत से बनने वाली यह सीसी ब्लॉक सड़क दयानंद जी लधड़ के घर से भूर जी की चक्की तक बनेगी,जिससे मोहल्लेवासियों को लाभ मिलेगा,वार्ड वासियों ने सरपँच का आभार जताया।