जलदाय विभाग कार्यालय में ग्रामीणों के साथ पहुंचे सरपँच प्रतिनिधि ने पेयजल समस्याओं पर जताया आक्रोश,विभाग से मांगी जलजीवन मिशन योजना की सम्पूर्ण सूचना

नापासर टाइम्स। कस्बे के जलदाय विभाग कार्यालय में गुरुवार को सरपँच सरला देवी तावनिया, सामाजिक कार्यकर्ता रतिराम तावनिया के नेतृत्व में ग्रामीणों ने जलजीवन मिशन योजना में अनियमितता का आरोप लगाते हुए सहायक अभियंता के नाम कनिष्ठ अभियंता नरपता ज्याणी को ज्ञापन देते हुए कस्बे में पेयजल लाइनों व पेयजल से सबंधित समस्याओं को लेकर रोष प्रकट किया,ज्ञापन में सरपँच तावनिया ने जलजीवन मिशन योजना के तहत 2020 से अभी तक कुल कितना बजट स्वीकृत हुआ,कितना बजट योजनांतर्गत लगाया गया,योजना के तहत कितने ट्यूबवेल बनाये गए,योजना के तहत कितने मीटर पाईप लाइन डाली गई,कितने वंचितों को जल कनेक्शन दिया गया,योजना के तहत कब पाइपलाइन व अन्य सामग्री क्रय की गई,सरकारी मापदंड के अनुसार सामग्री की खरीद हुई या नही। इससे सबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करने की मांग की गई है। ज्ञापन की प्रतिलिपि विभाग के चीफ और जिला कलेक्टर को भेजी गई है,इस दौरान वार्ड पंच शौकत अली,बालकिशन आसोपा, रामस्वरूप माली,विष्णु जोशी,अमित पांडिया, अशोक जोशी,तेजू माली,सेवाराम गहलोत,संजय जोशी आदि उपस्थित थे।