बीकानेर हरिद्वार ट्रेन ठहराव के लिए सरपँच प्रतिनिधि का जताया आभार,मुंह मीठा कर दी बधाई

    नापासर टाइम्स। बीकानेर हरिद्वार ट्रेन 1417/18 के नापासर स्टेशन पर ठहराव होने पर कस्बेवासियों ने शनिवार शाम को सरपँच प्रतिनिधि रतिराम तावनिया का आभार प्रकट करते हुए मिठाई खिलाकर बधाई दी,रतिराम तावनिया ने बताया कि वो वार्ड पंचों को साथ लेकर दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल से मिलकर हरिद्वार सहित अन्य सुपरफास्ट ट्रेनों की नापासर स्टेशन पर ठहराव की मांग की थी,नापासर स्टेशन पर आए डीआरएम को ग्राम पंचायत के लेटरपेड से ट्रेन के ठहराव की मांग की थी,रेलवे के उच्चाधिकारियों को भी पत्र लिखा था,उनकी मांग पर इस ट्रेन का ठहराव नापासर स्टेशन पर रविवार सुबह से होने लग जायेगा जिससे कस्बे सहित आसपास के ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। वार्ड पंच गौरीशंकर स्वामी,बालकिशन गुल्लू आसोपा,रामस्वरूप माली,धनसुख स्वामी,बसन्त स्वामी, राधाकिशन व्यास,संतोष आसोपा सहित ग्रामीणों ने तावनिया का आभार जताया है।