बिजली सबंधी समस्याओं को लेकर 33 केवी जीएसएस पर सरपँच प्रतिनिधि ने जताया रोष,ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठे,तीन दिनो में निराकरण के आश्वासन के बाद बनी सहमति

नापासर टाइम्स। कस्बे के 33 केवी जीएसएस पर बुधवार सुबह सरपँच प्रतिनिधि रतिराम तावनिया ने ग्रामीणों के साथ पहुंचकर सहायक अभियंता कालूराम कुमावत के समक्ष विद्युत सबंधी समस्याओं को लेकर जमकर रोष प्रकट किया,एईन की बातों से सहमत नही होने पर एकबारगी तावनिया तैश में आकर एईन के कक्ष में नीचे बैठ गए,ग्रामीणों के साथ भूख हड़ताल की घोषणा कर दी,उच्चाधिकारियों को भी अवगत करवाया,तावनिया ने बताया कि नापासर कस्बे में अलग अलग फीडर किये जायें,जितने भी लोहे के पोल है उन्हें शीघ्र बदला जाए,बीच रास्तों पर अड़चन कर रहे ट्रांसफार्मरों को साइड में शिफ्ट किया जाए,बन्द पड़ी रोड़लाइटों को चालू किया जाए,पंचायत के ठेकेदार के साथ विद्युत निगम का कर्मचारी साथ मे सहायता करें,कस्बे में जगह जगह नीचे झूल रहे तारों को ऊंचा किया जाए,बिना सूचना के बिजली कटौती न की जाए,साथ ही 33 केवी जीएसएस के लैंडलाइन नम्बर को 24 घण्टे चालू रखा जाए,फोन अटेंड हो इसके लिए कर्मचारी को सख्त हिदायत हो,बिजली बिल वितरण सुचारू रूप से हो आदि मांगों को लेकर ज्ञापन दिया जिस पर सहायक अभियंता कुमावत ने तीन दिनों का समय लिया है,सरपँच प्रतिनिधि ने तीन दिनों में इन समस्याओं पर कार्यवाई नही होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इस दौरान किशनलाल मोहता,गोपाल पांडिया,राजा पांडिया,विष्णु जोशी,रामस्वरूप माली,संजय जोशी,पवन छिम्पा,अमित पांडिया,गट्टू व्यास सहित ग्रामीण उपस्थित थे। इस सबन्ध में सहायक अभियंता कुमावत ने बताया कि कार्य मे कोई ढिलाई नही है,समय जरूर लगता है,इन समस्याओं को नोट किया है,तीन दिनों में इन्हें दूर करने का प्रयास किया जाएगा।