गर्ल्स स्कूल में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में मनाई

नापासर टाइम्स। गीता देवी बागड़ी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में विद्यालय परिसर में मनाई गई जिसके तहत विद्यार्थियों को ‘राष्ट्रीय एकता’ की शपथ दिलाई गई व सरदार पटेल के जीवन वृतांत पर प्रकाश डाला गया व देश की एकता के लिए किए उनके कामों पर प्रकाश डाला गया।

इस अवसर पर NSS +2 इकाई की स्वयंसेविकाओं ने हर्षोल्लास के साथ भाग लिया व सरदार पटेल के विचारों से अवगत हुई। साथ ही इस अवसर पर ‘एकता के लिए दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें सभी स्वयंसेविकाओं ने मुख्य बाजार से गोद लिए मोहल्ले तक एकता का संदेश देने हेतु दौड़ लगाई । इस अवसर पर शारीरिक शिक्षक ओमप्रकाश स्वामी व NSS PO सुश्री मीना रानी भी स्वयसेविकाओं के साथ एकता का संदेश देने हेतु दौड़े । व्याख्याता श्रवण बेनीवाल व श्रीमती डिंपल मीरचंदानी ने स्वयसेविकाओं को संबोधित किया, सरदार पटेल के बारे में बताया, राष्ट्रीय एकता का महत्व बताया व मिलजुलकर रहने का संदेश दिया।