नापासर टाइम्स। कस्बे में मुख्य बाजार में सींथल रोड़ पर स्थित मघाराम कॉम्प्लेक्स में शॉप नम्बर 1 में गुरुवार को रामनवमी के शुभ अवसर पर संस्कार साड़ी कलेक्शन का शुभारंभ हुआ,शोरूम का उदघाटन श्यामसुंदर स्वामी व सरपँच सरला देवी तावनिया ने फीता काटकर किया,इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता रतिराम तावनिया,व्यापार मंडल अध्यक्ष नानूराम पांडिया,गोविंदराम भाखर,अशोक ओझा,सन्दीप पारीक,विष्णु स्वामी,प्रेमरत्न सारस्वत,शंकरलाल सारस्वत,कैलाश पुष्करणा,राजकुमार माली,विनोद शर्मा,निर्मल गहलोत सहित नागरिक उपस्थित रहे। संचालक गौरीशंकर स्वामी ने बताया कि उनके यहाँ शादी विवाह के लिए बरी,बंधेज,गोटा पत्ती,सिल्क,कोटा डोरिया,जॉर्जेट सहित सभी प्रकार की साड़ियों की विभिन्न वैरायटी उपलब्ध है,सरपँच सरला देवी ने कहा कि कस्बे में साड़ियों के अच्छे शोरूम की आवश्यकता थी,यहां पर नापासर ही नही बल्कि आसपास के गाँवो से भी ग्रामीण खरीददारी करने आते है,नापासर बाजार दिनोदिन बढ़ रहा है जिससे सभी को लाभ मिलेगा।