क्षेत्र में हर तरफ एक ही प्रार्थना,गेट वेल सून डूडी साहेब,नापासर तेजाजी मन्दिर में जाप तो सींथल में चल रहे है अखंड महामृत्युजंय मंत्र,गाढ़वाला में शिव पूजन,उत्तमामदेसर में हवन,देखे फोटोज

नापासर टाइम्स। क्षेत्र के दिग्गज काग्रेस नेता एवं राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री रामेश्वरलाल डूडी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना, दुआ, अरदास में पूरा क्षेत्र डूबा हुआ है। क्षेत्र के गांव से लेकर जयपुर तक, मंदिर से लेकर मस्जिद तक, बच्चों से लेकर बूढ़ों तक हर जगह, हर और एक ही अरदास देखने को, सुनने को मिल रही है कि गेट वेल सून डूडी साहब। समर्थक सामूहिक रूप से मंदिर पहुंच कर शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।  युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी विभिन्न धार्मिक आयोजन कर डूड़ी के स्वास्थ्य की कामना की। युवा छात्र नेता प्रेम सारण ने बताया कि नापासर में जाट मोहल्ले में स्थित वीर तेजाजी मन्दिर में अखण्ड जाप शुरू किए गए है,सींथल में गणेशदान बीठू द्वारा अखंड महामृत्युजंय मंत्र का जाप करवाया जा रहा है,गाढ़वाला में शिव पूजन कर प्रार्थना की जा रही है, यूथ कांग्रेस से जुड़े मुस्लिम युवाओं द्वारा सामूहिक रूप दुआएं मांगी जा रही है। विधानसभा क्षेत्र के गांव उत्तमामदेसर में हवन करके, कुचौर में लोकदेवताओं के पूजन से हर जगहों पर डूड़ी सर्मथकों द्वारा धार्मिक आयोजन में संलग्न देखा जा रहा है। क्षेत्र के अनेकों जगहों पर डूड़ी के जल्द स्वास्थ्य की कामना को लेकर विभिन्न अनुष्ठान किए जा रहे है।

डूड़ी के स्वास्थ्य लाभ का समाचार लेने के लिए जयपुर में नेताओं का तांता लगा हुआ है। सोमवार को नोखा विधायक बिहारीलाल विश्नोई,श्री डूंगरगढ़ विधायक गिरधारीलाल महिया, लूणकरणसर पूर्व विधायक विरेन्द्र बेनीवाल,भाजपा पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां सहित कई नेता एसएमएस पहुंचें है। वहीं इससे पूर्व रविवार को देहात कांग्रेस जिलाध्यक्ष बिशनाराम सिहाग, हरिराम बाना, पूनमचंद नैण, श्री डूंगरगढ़ के पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा, मूलाराम भादू सहित बड़ी संख्या में नेता, कार्यकर्ता जयपुर पहुंच चुके है और डूड़ी स्वास्थ्य की कामना के साथ वहीं मौजूद है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, जाट महासभा अध्यक्ष राजाराम मील सहित राज्य सरकार के कई मंत्री भी चिकित्सालय पहुंचें थे।