नापासर टाइम्स। मंगलवार को सुबह 9 बजे से नापासर स्थित पांडेश्वर महादेव मंदिर पांडरिया तलाई नोरंगदेसर रोड नापासर में पार्थिव शिवलिंग पर एकादश ब्राह्मणों द्वारा रुद्राभिषेक का आयोजन रखा गया है जिसमें पंडित गोपी किशन पुष्करणा पंडित शुभकरण पारीक पंडित पवन पारीक पंडित भवानी शंकर पारीक पंडित विष्णु पारीक पंडित श्री गोपाल ओझा पंडित श्यामसुंदर पारीक पंडित गौरीशंकर पारीक पंडित राधेश्याम सारस्वत पंडित पंडित महेश पुष्करणा एवं मुख्य पुजारी बजरंग जी पारीक द्वारा सर्वजन कल्याण एवं गौ रक्षा हेतु सहस्त्रधारा रुद्राभिषेक होगा,कार्यक्रम सुबह 9 बजे से शुरू होगा जो शाम 4 बजे तक चलेगा एवं पार्थिव शिवलिंग का निर्माण व श्रृंगार बीकानेर के पंडित अशोक जोशी द्वारा किया जाएगा श्रृंगार का स्वरूप उज्जैन महाकाल का होगा।
Home आपणे गाँव नापासर री खबर प्राचीन पाण्डरिया तलाई शिव मंदिर में होगा सहस्त्रधारा रुद्राभिषेक,उज्जैन महाकाल का होगा...