श्रीमद भागवत कथा में हुआ रूखमणी विवाह,सजीव झांकियों ने मन मोहा

नापासर टाइम्स। कस्बे के माहेश्वरी भवन में मोदी मूंधड़ा परिवार नापासर द्वारा आयोजित हो हरे श्री मद भागवत के भव्य आयोजन में पं नारायण सारस्वत के श्री मुख से भागवत के रस का श्रोता आनंद उठा रहे है,पूर्णतया हवादार स्वच्छ शांत व आरामदायक विशाल पांडाल में बैठकर भागवत सुनने का लुत्फ उठा रहे है,सोमवार को भागवत कथा के छठे दिन पं नारायण सारस्वत ने रूखमणी विवाह का प्रसंग विस्तार से बताया,जसवंतगढ़ के कलाकारों द्वारा शानदार बेहद सजीव झांकिया सजाई गई जिनको देखकर सभी मंत्र-मुग्ध हो गए

अपने अपने मोबाइल में इन सीन को कैप्चर करने में लग गए,मंगलवार को कथा के समापन पर शोभायात्रा निकलेगी।