नापासर में आरटीओ ने 4 घण्टे चलाया चेकिंग अभियान,निजी बसों के खिलाफ की कार्यवाई

नापासर टाइम्स। कस्बे में रेलवे फाटक बीकानेर सड़क पर बीकानेर आरटीओ सुरेंद्र सिंह बेनिवाल ने मय स्टाफ वाहनों की चेकिंग,निजी बसों का परमिट चेक किया गया,चौपहिया वाहनो के कागजात,आरसी,परमिट,इंश्योरेंस,प्रदूषण चेक किये। आरटीओ अधिकारी सुरेंद्र सिंह बेनीवाल के नेतृत्व में निजी बसों की सघन जांच की जा रही है। आरटीओ ने नियम में लापरवाही बरतने वाली बसों पर चालानी कार्रवाई करते हुए कई बसों को नियम विरुद्ध पर जाने पर चालानी कार्रवाई और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत नियमों का पालन करने की चेतावनी दी है। जिन बसों में आपातकालीन खिड़की सही नहीं पाई गई, आपातकालीन खिड़की पर शीट पाई गई, प्राथमिक उपचार सामग्री,अग्निशमन यंत्र नही पाए गए उनके खिलाफ कार्यवाई की गई। जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि आगामी दिनों में जिन बस ऑपरेटरों की ओर से चेतावनी के बावजूद नियमों में सुधार नहीं किया जाएगा। ऐसी बसों पर जब्त कर परमिट फिटनेस निरस्त की कार्रवाई की जाएगी।