नापासर में विजयादशमी पर आरएसएस का होगा पथ संचलन,संघ शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में 1100 स्वयं सेवक करेंगे पथ संचलन

नापासर टाइम्स। नापासर में आरएसएस उपखंड द्वारा विजयादशमी पर पथ संचलन किया जाएगा,संघ शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में 1100 स्वयं सेवक पथ संचलन करेंगे,संघ के मनोज आसोपा,श्रवण शर्मा अध्यापक ने बताया कि पथ संचलन 2 अक्टूबर को सुबह साढ़े आठ बजे मुख्य बाजार में महात्मा गांधी विद्यालय से प्रारंभ होगी,कस्बे के स्वयं सेवकों को वेशभूषा का वितरण किया गया है,तैयारियां पूरी कर ली गई है,संघ का पहली बार नापासर में बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।