बीकानेर न्यूज। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक नथमल डिडेल को बस सारथी यूनियन के बाबुलाल सियाग आरएललपी रामसर ने ज्ञापन देकर बस सारथी योजना के नियमों में बदलाव करने की मांग की है,ज्ञापन में बताया गया है कि वर्तमान में कार्यरत हम बस सारथियों को निगम द्वारा पारित बस सारथी योजना के नियमों से काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है। जिसके कारण बस सारथी योजना के नियमों में बदलवा करने की कृपा करे जो निम्न प्रकार से है, चैकिंग प्रणाली में 5 प्रकरण का पिछले वाला नियम ही लागू किया जाये।
राज्य सरकार द्वारा बजट सत्र 2023-24 में महिलाओं को किराया राशि में 50 प्रतिशत की छूट प्रदान की गयी है जिसके कारण देय टारगेट ही बहुत मुश्किल से प्राप्त हो रहा है तथा वर्तमान में आपके द्वारा टारगेट बहुत ज्यादा कर दिया है जिसके कारण हम बस सारथियों को आर्थिक हानि का सामना करना पड़ रहा है। बस सारथी की वाहन को मार्ग पर निगम के उच्चाधिकारी अथवा डिपो के मुख्य प्रबंधक द्वारा ही निरीक्षण करने का प्रावधान किया जायें। निरीक्षक एवं सहायक यातायात निरीक्षक द्वारा वाहन का निरीक्षण नहीं करवाया जाये। इस दौरान बजरंग,सुभाष,सुरजाराम,प्रकाश,मुरलीधर सहित सारथी उपस्थित थे। बस सारथियों ने चेतावनी दी है कि अगर नियम नहीं बदले तो बस सारथी हड़ताल करनी की चेतावनी दी गई है