




नापासर टाइम्स। 2 अक्टूबर की रात्रि को मुंडसर गांव में तेजाजी महाराज के विशाल जागरण में शामिल होने जा रहे आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनिवाल का नापासर में सींथल बाईपास पर जाट मोहल्ले में बड़ी संख्या में ग्रामीणों द्वारा जमकर स्वागत सत्कार किया गया,बेनिवाल के इंतजार में रेलवे फाटक पर डीजे गाड़िया लेकर समर्थक पहुंचे,बेनिवाल का काफिला रेलवे फाटक से गुजरा तब वाहनों की रैली के रूप में तेजाजी महाराज व बेनिवाल के जयकारे लगाते आरएलपी कार्यकर्ता व समर्थक जाट मोहल्ले में जसनाथ जी की बाड़ी के पास पहुंचे यहाँ पर हनुमान बेनिवाल का पूर्व प्रधान लालचंद आसोपा,चेयरमैन प्रतिनिधि रतिराम तावनिया और जाट मोहल्ले के मौजिज लोगो ने साफा पहनाकर शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया। उपस्थित लोगों ने गाढ़वाला टोल प्लाजा पर टोल वसूलने के विरोध में 14 दिनों से चल रहे धरने की जानकारी दी,तब बेनीवाल ने कहा कि टोल वालो की गुंडागर्दी नही चलने देंगे,टिट फ़ॉर टेट जैसे को तैसा जवाब देंगे,टोल मुक्त करवाएंगे।

