रितु चौधरी ने बीकानेर में कांग्रेस का मोर्चा संभाला, बोली-बीकानेर में कई बड़े नेता आएंगे

नापासर टाइम्स। कांग्रेस ने राजस्थान विधानसभा चुनाव में मीडिया कॉर्डिनेटर के तौर पर एक-एक संभाग के लिए राष्ट्रीय प्रवक्ताओं और मीडिया-सोशल मीडिया में लगातार सक्रिय रहने वाले चेहरों को मैदान में उतारा है। इसी कड़ी में सोमवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रितु चौधरी बीकानेर पहुंची।

यहां नेताओं से मिली। प्रेस से मुखातिब हुई। पहली मुलाकात में रितु ने गहलोत सरकार की योजनाओं को जमकर सराहा। इतनी ही तल्खी से केन्द्र की नीतियों को कोसा। कहा, बीकानेर संभाग में लगातार देश-प्रदेश के नेता आएंगे और हालात से अगवत करवाएंगे। बीकानेर में एक पूर्व विधायक के पार्टी छोड़ने और जिलेभर में असंतोष के हालात होने पर चौधरी ने कहा, चुनाव के दौर में ऐसा होता ही है। भाजपा में भी हो रहा है। इसके बावजूद कांग्रेस मजबूत है।

रितु ने कहा, बतौर मीडिया समन्वय बीकानेर संभाग मुख्यालय पर बड़ा मीडिया सेंटर स्थापित करेंगे। देश-प्रदेश के बड़े नेता मीडिया से संवाद करने लगातार आएंगे। कांग्रेस के संगठन महासचिव नितिन वत्सस के संयोजकत्व में हुई पत्रकार वार्ता में मंत्री एवं कांग्रेस प्रत्याशी डॉ.बी.डी.कल्ला, देहात कांग्रेस अध्यक्ष बिशनाराम सियाग, शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत, दलित नेता राहुल जादूसंगत आदि मौजूद रहे।