*गौमाता के प्रति दिखाई श्रद्धा,नापासर बाजार पूर्णतया बन्द,सब्जी-दुग्ध की दुकानें भी बन्द,गोवंश की रक्षा के लिए व्यापारी कर रहे है हरि-कीर्तन*

नापासर टाइम्स। गोवंश में फैली लंपी बीमारी को लेकर नापासर व्यापार मंडल के द्वारा कस्बे के सारे प्रतिष्ठान बंद रखे गए हैं,व्यापारियों ने मिलकर आसोपा धर्मशाला में एक दिन का अखंड हरि कीर्तन का आयोजन भी रखा है, गौमाताओ में लम्पी बीमारी को लेकर राज्य सरकार की अनदेखी के चलते सुबह से ही दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान नही खोले हैं, सोशल मीडिया पर प्रदेशव्यापी आह्वान पर आज नापासर के छोटे मोटे सभी प्रतिष्ठान बंद हैं,सब्जी दूध की दुकाने भी बन्द है,गौमाता की अच्छी सेहत के लिए आसोपा धर्मशाला में सभी ग्रामीण,व्यापारी अखंड हरिकीर्तन कर रहे हैं,गायों में फैल रही लंपी बीमारी को लेकर राज्य सरकार के प्रति सभी लोगो में गहरा आक्रोश देखने को मिला हैं, राज्य सरकार द्वारा गौमाता की बीमारी के नियंत्रण को लेकर कोई व्यवस्था नहीं होने से नाराज़ लोगो ने अपने अपने प्रतिष्ठान बंद करके समर्थन दिया हैं,नापासर में पहली बार ऐतिहासिक स्वैच्छिक बंद देखने को मिला हैं,नापासर मुख्य बाजार व्यापार मंडल, पंचायत स्टैंड व्यापार मंडल, खोखा व्यापार मंडल सहित सब्जी यूनियन,सहित चाय पानी के प्रतिष्ठान भी बंद हैं।