गुम हुई सोने की कान की बाली लौटाई,दिया ईमानदारी का परिचय

नापासर टाइम्स। कस्बे में गुरुवार को बजरंगलाल पांडिया की पुत्री के कानों की एक बाली सींथल सड़क पर हाई स्कूल के आगे कही गिर गई थी,जिस बाली की फ़ोटो सोशल मीडिया पर वायरल की गई,यह बाली कस्बे के दुर्गा माता मंदिर के पास रहने वाले हलवाई लीलाधर लुहार को मिली,जिसने कस्बे के जागरूक युवा गाड़ी चालक संजय सारस्वत को अवगत करवाया,सारस्वत ने बजंरग पांडिया से सम्पर्क कर उन्हें बुलाया,शुक्रवार सुबह बजरंग लाल पांडिया की पत्नी को लीलाधर लुहार ने कानो की सोने की बाली लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया।