सेवानिवृत्त शिक्षक गोयल का सामाजिक सरोकार,सांसी मोहल्ले में वर्षो पूर्व बने मन्दिर में रामदेव जी की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा हुई

नापासर टाइम्स। कस्बे के सांसियों के मोहल्ले में करीब दस वर्षो पहले बने छोटे से मंदिर को आदर्श शिक्षक सोहन लाल गोयल के आर्थिक प्रयासों से आज मंदिर को पूर्ण जीर्णोद्धार करवाने के बाद मंदिर में शाम को 6:15 बजे पंडित सोहनलाल गर्ग द्वारा मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की गई। आदर्श शिक्षक सोहन लाल गोयल ने बताया की रामदेव मंदिर के जीर्णोद्धार रंग रोशन एवं मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा में पूरे नापासर कस्बे द्वारा आर्थिक सहयोग रहा है। इसी मंदिर में आदर्श शिक्षक सोहन लाल गोयल के अथक प्रयासों के द्वारा 13 दिसंबर 2022 को महात्मा ज्योतिराव फूले पाठशाला का शुभारंभ सांसी मोहल्ले के छात्र छात्राओं के लिए किया गया था। हाल इस विद्यालय में सांसी मोहल्ले के करीब 50 छात्र छात्राएं अध्ययनरत हैं,ये विद्यालय संध्याकालिक संचालित हैं और आदर्श शिक्षक सोहन लाल गोयल के हाल ही में सेवानिवर्त होने पर इस विद्यालय में दो शिक्षक पढ़ाते हैं,सांसी मोहल्ले में बाबा रामदेव जी महाराज के मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा पर सांसी मोहल्ले के महिला पुरुषों के अलावा कस्बे के लोग मौजूद रहे । आयोजन के मुख्य अतिथि गीता देवी बागड़ी बालिका विद्यालय के व्याख्याता श्रवण कुमार बेनीवाल एवं शिक्षक राकेश कुमार सारण रहे, कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथियो में मंजु देवी झँवर,नारायण प्रसाद झँवर,हरिराम जनागल, चांदाराम सांसी ,संघर्ष समिति संयोजक रामरतन सुथार,वार्ड पंच रामचंद्र दैया,रामेश्वर कडेला,फरियाद अली रहे, इस मौके पर व्याख्याता श्रवण कुमार बेनीवाल ने कहा कि शिक्षा के बिना बदलाव नहीं आता है, संघर्ष समिति संयोजक रामरतन सुथार ने कहा कि नापासर के आदर्श शिक्षक सोहन लाल गोयल ने हमेशा शिक्षा और सामाजिक कार्य के प्रति अपनी जागरूकता दिखाई हैं, मंदिर और विद्या का मंदिर दोनों एक साथ अपने आप में बहुत बड़ी बात है, इस मौके पर शिक्षक राकेश सारण ने कहा कि विद्यालय के अंदर मंदिर बनाना और वह भी साथ से मोहल्ले में बहुत बड़ी बात है मंदिर से बहुत लाभ होते हैं सुबह आप नहा धोकर भगवान को 2 मिनट का ध्यान लगाएंगे जिससे निश्चित ही आपको शांति मिलेगी, भामाशाह एवं वार्ड पंच मंजुदेवी झवर ने कहा की नापासर के आदर्श शिक्षक गोयल द्वारा झांसी मोहल्ले में शिक्षा की जो अलग जगाई है नापासर कस्बे में परोपकार और शिक्षक के रूप में जो जोत जगाई है उसके लिए हम लोग हमेशा उनके सहयोग के लिए तैयार रहेंगे, मंदिर की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा को 7.15 बजे विधि विधान से संपन्न करवाने के बाद आदर्श शिक्षक सोहन लाल गोयल ने कहा की मैं डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के मार्गों पर चलने वाला व्यक्ति हूं उन्होंने जो कार्य किए थे उन्हीं कार्य को करने का एक छोटा सा प्रयत्न कर रहा हूं मैं हमेशा उनके आदर्शों पर ही चलूंगा, उन्होंने सांसी मोहल्ले में कहा कि जीवन में शिक्षा के बिना कुछ नहीं है और मेरा हमेशा यही प्रयास रहा है कि प्रत्येक गरीब तबले के लोगों के बच्चों में भी शिक्षा जागृत हो इसलिए मैंने यह निश्चय किया है कि मैं अब हमेशा शिक्षा के क्षेत्र में प्रत्येक मोहल्ले में घर घर अलख जगाने का कार्य करूंगा।