जय श्री राम के गुंजे उद् घोष,1990 व 1992 में अयोध्या गये कार सेवकों का केशव विद्यापीठ में किया गया सम्मान

    नापासर न्यूज। यहां केशव विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल नापासर में राम भक्तों द्वारा शिवरत्न बोहरा,नेमीचंद पारीक,रामपाल ओझा,पवन शर्मा,मनोज जोशी,मनोज आसोपा आदि सभी कार सेवकों का सम्मान समारोह रखा गया है संघ के विभाग गौ सेवा प्रमुख श्रवण कुमार शर्मा व केशव विधापीठ के प्रधानाचार्य इन्द्र कुमार पुष्करणा व समस्त स्टाफ़ द्वारा सभी को राम मंदिर का मोंमेटो देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर रामपाल ओझा ने उस कठिन दौर के बारे में बताया जब जय श्री राम का नारा लगाने पर भी लोगों को डर लगता था मनोज जोशी ने उस समय की कठिन परिस्थितियों के बारे में अपने विचार रखे कार सेवकों ने बताया कि राम मंदिर उनके जीवन का एक सपना था जो 22 जनवरी को पूरा होने जा रहा है सभी आगन्तुकों ने मिल कर केशव विधापीठ के व्यवस्थापक मनोज आसोपा का दोनों कार सेवा में जाने के लिए सम्मान किया इस अवसर पर राम मंदिर का निर्माण शान्तिपूर्ण ढंग से हो इसके लिये छात्र छात्राओं ने नियमित रूप से हनुमान चालीसा के पाठ जो संकल्प लिया था उसके लिए भी 50 छात्र छात्राओं को प्रस्सति पत्र देकर सम्मानित किया गया मात्र शक्ति ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया उषा आसोपा ने सभी का राम के काज में पधारने के लिए धन्यवाद दिया।