नापासर टाइम्स। सींथल ग्राम-पंचायत मुख्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत शुक्रवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सींथल में मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत स्वतन्त्र राष्ट् के निर्माण में सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीरो को याद किया गया।तथा स्कूल वाईस प्रिन्सिपल श्री मति कृष्णा गुप्ता व संबंधित स्कूल स्टाफ व ग्रामीण जैनदान ,गौरीशंकर सैवग ,महिला नर्स ऊर्मिला चौधरी व आंगनबाडी कार्यकर्ता कंचन ,मैट बाबूलाल,किशनाराम ,धन्नाराम आदि उपस्थित रहे। ग्राम विकास अधिकारी भागीरथ आचार्य ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा राष्टगान व शपथ छात्र छात्राओं को दिलवायी। राष्ट्ट ध्वज फहराना,शिक्षाफलक का समर्पण,वीरों का वंदन,वसुधा वंदन,पंच प्रण प्रतिज्ञा करवाई तथा पौधारोपण भी किया गया। छात्रों की व्यवस्था मास्टर हनुमान दान बीठू ,पीटीआई खीयाराम चौधरी ने संभाली। इसी क्रम में राजीव गांधी सेवा केंद्र सींथल में ध्वजारोहण व राष्ट्र गान कर देश के वीर बलिदानी सैनिकों,वीरों को श्रद्धा के साथ श्रदांजलि कार्यक्रम किया गया,कनिष्ठ सहायक रामेश्वर ने मनरेगा श्रमिकों के गांव के विभिन्न स्थलों पर पौधरोपण करवाया व पौधों को पानी पिलाया,ओर हर घर पौधे वितरण की कड़ी में शाला के छात्र छात्राओं को फलदार,छायादार पौधे वितरण किये,साथ ही देश की एकता अखंडता की शपथ दिलाई। सहायक कर्मचारी मालाराम नाई ने ध्वज को सलामी दी। सम्पूर्ण कार्यक्रमों की मॉनिटरिंग सरपंच मनुदेवी बीठू ने की व ग्राम पंचायत स्तरीय अधिकारी,कर्मचारियों को धन्यवाद दिया व भविष्य में इसी टीम भावना से काम करते रहने हेतु प्रेरित किया।