महात्मा गांधी “बापू”को किया याद,गांधी चौक में पुष्पांजलि अर्पित कर मनाई जयंती

नापासर टाइम्स। सोमवार को गांधी चौक में महात्मा गांधी की जयंती मनाई गई,ग्राम पंचायत सरपँच प्रतिनिधि रतिराम तावनिया,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भंवरलाल पड़िहार,वार्ड पंच गौरीशंकर स्वामी,संदीप पारीक,विमल लधड,मनीष गोयल,फूसराज स्वामी,देवराज घारू,शौकत अली,जयकांत तिवाड़ी,मालाराम जाट,कालूनाथ सिद्व, सुरजाराम जाखड़,रामस्वरूप माली,मनोज आसोपा,मदु महाराज पुष्करणा,युवा नेता प्रेम सारण सहित ग्रामीण व मोहल्लेवासी उपस्थित थे। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि रतिराम तावनिया ने कहा कि महात्मा गांधी के सत्य और अहिंसा के विचार आज भी समूची दुनिया को प्रभावित करते हैं। अहिंसा के पथ पर चलकर गांधी जी ने देश को अंग्रेजों की गुलामी से मुक्त कराया था। महात्मा गांधी लोगों में सम्मान बढ़ाने और उनके विचारों को याद करने के लिए हर साल 2 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाया जाता है।