महानवमी पर देवी दरबारों में हुए धार्मिक अनुष्ठान,देखे फोटो व वीडियो

नापासर टाइम्स। कस्बे में शारदीय नवरात्रा की नवमी पर मंगलवार को श्रद्धा का सैलाब देवी मंदिरों में उमड़ा,घरों व मंदिरों में कन्या पूजन हुआ,यहां देवी मन्दिरो में आदि शक्ति के प्रति आस्था ज्वार उमड़ रहा है,पारीक चौक भद्रकाली माता मंदिर में मंगलवार रात को जागरण हुआ,छापर के ओमप्रकाश राणा ने माता के मधुर भजनों से मंत्र-मुग्ध कर दिया,राणा का शॉल ओढ़ाकर पारीक मोहल्ले के निवासियों में सम्मान किया।
मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार दुर्गा माता मन्दिर में मंगलवार शाम को नवरात्रा पूर्णाहुति हवन के बाद महाप्रसाद का आयोजन हुआ।शतचंडी यज्ञ का समापन हुआ।

स्टेशन स्थित मां तारा मन्दिर में सामूहिक हवन हुआ,आरती में जबरदस्त भीड़ रही,विशेष पूजा अर्चना ज्योत की गई,
स्टेशन पर ही काली माता मंदिर,देशनोक बाईपास,नगरी बास,गांधी चौक स्थित करणी माता मंदिर,हरिरामपुरा में ब्रह्माणी माता मंदिर,देशनोक सड़क स्थित सच्चियाय माता मंदिर में दर्शनार्थियों की भीड़ रही, मंदिरों में आदिशक्ति की विशेष पूजा अर्चना की गई,ज्योत व महाआरती हुई,मन्दिर परिसरों को विशेष रूप से सजाया गया।