नापासर ग्राम पंचायत में कल लगेगा मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का रजिस्ट्रेशन शिविर,बीकानेर पंचायत समिति प्रधान द्वारा सभी बीमा कर्ताओं की 850 रु प्रीमियम राशि का होगा भुगतान,प्रधान आसोपा द्वारा नापासर में चिरंजीवी योजना का शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करवाने का अनूठा प्रयास

नापासर टाइम्स। ग्राम पंचायत में शुक्रवार को मुख्यमंत्री द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री स्वास्थ्य चिरंजीवी बीमा योजना का शिविर का आयोजन रखा गया हैं। इस शिविर में चिरंजीवी बीमा योजना से अधिकाधिक ग्रामीणों को जोड़ने के लिए इस प्रकार के शिविर का आयोजन किया जा रहा है। बीकानेर पंचायत समिति प्रधान लालचंद आसोपा ने बताया कि शुक्रवार को ग्राम पंचायत नापासर में लगने वाले मुख्यमंत्री स्वास्थ्य चिरंजीवी बीमा योजना शिविर में पंजीयन करवाने वाले कस्बे के सभी नागरिकों की पंजीयन शुल्क 850 रुपए उनके द्वारा निजी वहन की जाएगी। प्रधान आसोपा ने बताया कि नापासर कस्बे के नागरिक शुक्रवार को सुबह 10:00 बजे से शाम 6 बजे तक लगने वाले इस शिविर में अधिक से अधिक इस बीमा योजना में पंजीयन करवाएं,इस कैंप में आने वाले लाभार्थियों का पंजीयन निःशुल्क रहेगा, दस्तावेज जनआधार कार्ड अथवा आधार कार्ड,मोबाइल जिस पर आधार ओ.टी.पी. आएगा लाने है।

वो चाहते है कि उनके कस्बे के कोई परिवार इस योजना से वंचित न रहे,मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का नाम दिया गया है। योजना के अंतर्गत प्रदेशवासियों को छोटी से छोटी बीमारी से लेकर बड़ी व गंभीर बीमारियों के लिए ₹25 लाख का हेल्थ कवर बीमा दिया जाता है। (Chiranjeevi Yojana Bimariyan suchi) राज्य सरकार चिरंजीवी योजना के अंतर्गत तकरीबन 1597 हेल्थ पैकेज नि:शुल्क उपलब्ध करवा रही है। जिनमें गंभीर बीमारियां जैसे कोविड-19, ब्लैक फंगस, कैंसर, पैरालाइसिस, हार्ट सर्जरी, न्यूरो सर्जरी, ऑर्गन ट्रांसप्लांट आदि शामिल है।