नापासर टाइम्स। कस्बे के राजीव गांधी स्टेडियम में आज मंगलवार को 24 अक्टूबर विजयादशमी पर शाम को दशहरा महोत्सव मनाया जाएगा,नापासर दशहरा महोत्सव कमेटी,संघर्ष समिति व ग्रामीणों के सौजन्य से दशहरे पर शाम को साढ़े पांच बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू होगा जिसमे बीकानेर के एंकर नरेश मीर,सिंगर नवीन आचार्य,डांसर मोनिका शर्मा,भवई डांसर वर्षा सैनी द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएगी,उसके बाद रंगीन आतिशबाजी होगी,साढ़े सात बजे रावण,मेघनाद व कुम्भकर्ण के पुतलों का दहन किया जाएगा,कार्यक्रम को लेकर तैयारियां हो चुकी है।
Home आपणे गाँव नापासर री खबर नापासर में अरसे बाद आज होगा रावण दहन,दशहरा महोत्सव की तैयारियां पूरी,सांस्कृतिक...