



नापासर टाइम्स। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में नापासर उपखंड में आरएसएस द्वारा भव्य पथ संचलन का आयोजन विजयादशमी पर सुबह हुआ,पथ संचलन के लिए सैंकड़ो संघ कार्यकर्ता मुख्य बाजार में महात्मा गांधी विद्यालय में एकत्रित हुए,यहां से सुबह साढ़े 9 बजे पथ संचलन का शुभारंभ हुआ,यहां से देशनोक सड़क से होते हुए गोयल मोहल्ला,लक्ष्मीनाथ जी मंदिर,पारीक चौक,गोपाल जी मंदिर,मूंधड़ा चौक से हरिरामपुरा ब्रम्हाणी माता मंदिर से एसबीबीजे बैंक होते हुए राजकीय अस्पताल से गांधी चौक,सेवाराम गौशाला से होते हुए पुलिस थाना से पीएनबी बैंक,वेद जी मंदिर से मुख्य बाजार नेताजी पार्क से रामसर रोड चौराहे से पुनः महात्मा गांधी विद्यालय पहुंचा,पथ संचलन का जगह जगह नागरिकों ने पुष्प वर्षा करके स्वागत सम्मान किया,लयबद्व तरीके से स्वयं सेवक गणवेश में बेंड की धुन पर कदम से कदम मिलाते हुए चले,मनोज आसोपा,श्रवण शर्मा,बाबूलाल मोहता,शिवशंकर बोहरा और संघ के पदाधिकारियों ने पथ संचलन में सुव्यवस्थित व्यवस्था बनाये रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

