Rashifal 9 December 2022: वृष, तुला, मकर और कुंभ राशि सहित सभी का जानें आज का राशिफल*

*बीकानेर (राजस्थान)*
शुक्रवार, 9 दिसंबर 2022
पोष कृष्ण पक्ष एकम
विक्रम संवत 2079
तिथि प्रथम 11:33:30 तक
सूर्योदय 07:17:52
सूर्यास्त 17:40:17
चंद्रोदय 18:31:38
चंद्रास्त 31:54:40*
दिन काल 10:22:24
रात्री काल 13:38:16
लग्न सूर्योदय
वृश्चिक 22°46′ , 232°46′

*मुहूर्त*
राहू काल 11:11 – 12:29 अशुभ
यम घंटा 15:05 – 16:22 अशुभ
गुली काल 08:36 – 09:53
अभिजित 12:08 -12:50 शुभ
दूर मुहूर्त 09:22 – 10:04 अशुभ
दूर मुहूर्त 12:50 – 13:31 अशुभ

*चोघडिया, दिन*
चर 07:18 – 08:36 शुभ
लाभ 08:36 – 09:53 शुभ
अमृत 09:53 – 11:11 शुभ
काल 11:11 – 12:29 अशुभ
शुभ 12:29 – 13:47 शुभ
रोग 13:47 – 15:05 अशुभ
उद्वेग 15:05 – 16:22 अशुभ
चर 16:22 – 17:40 शुभ

*चोघडिया, रात*
रोग 17:40 – 19:23 अशुभ
काल 19:23 – 21:05 अशुभ
लाभ 21:05 – 22:47 शुभ
उद्वेग 22:47 – 24:29* अशुभ
शुभ 24:29* – 26:12* शुभ
अमृत 26:12* – 27:54* शुभ
चर 27:54* – 29:36* शुभ
रोग 29:36* – 31:19* अशुभ

_आज पौष कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि और शुक्रवार का दिन है। आज से पौष महीने की शुरुआत हो गयी है। सनातन विक्रम संवत के अनुसार पौष वर्ष का दसवां महीना होता है। प्रतिपदा तिथि आज दोपहर पहले 11 बजकर 34 मिनट तक रहेगी, उसके बाद द्वितीया तिथि लग जायेगी। आज का पूरा दिन पार करके देर रात 3 बजकर 44 मिनट तक शुभ योग रहेगा।_

मेष राशि- आज का दिन मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है. आज आपको एक से अधिक स्त्रोत से आय प्राप्त होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा और आज आपके साहस व पराक्रम मे भी वृद्धि होगी. आपको संतान के कैरियर को लेकर यदि कोई चिंता सता रही थी, तो वह भी सुलझेगी. यदि आपने किसी काम में जल्दबाजी दिखाई, तो आपको समस्या हो सकती है.

वृषभ राशि- आज का दिन मिलाजुला रहने वाला है. आज आप किसी नई भूमि वाहन आदि की खरीददारी की योजना बना सकते हैं और आपका मन इधर-उधर भटकता रहेगा, जिसके कारण आप कोई निर्णय समय पर नहीं ले पाएंगे. परिवार में आज किसी पूजा पाठ का आयोजन होने से परिजनों का आना जाना लगा रहेगा.

मिथुन राशि- आज स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं के कारण परेशान रहेंगे. आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी, लेकिन आज आप किसी को धन उधार देने से बचे, नहीं तो उसके वापस आने की संभावना बहुत कम है. आपकी अंदर आज अत्यधिक ऊर्जा होने के कारण आप उसे इधर-उधर के काम में लगा सकते हैं.

कर्क राशि- आज अपने खर्चों को लेकर परेशान रहेंगे, लेकिन वह परिवार मे छोटे बच्चों के लिए कोई उपहार लेकर आ सकते हैं. अविवाहित जातकों के लिए उत्तम विवाह की प्रस्ताव आएंगे. परिवार में आज किसी पूजा पाठ व भजन कीर्तन आदि आयोजन होगा. सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों को आज ट्रांसफर मिल सकता है जिसके बाद वे एक स्थान से दूसरे स्थान को जा सकते है.

सिंह राशि- आज का दिन आय मे वृद्धि दिलाने वाला रहेगा. आप संतान से संबंधित किसी कार्य में लापरवाही ना बरते, नहीं तो समय हो सकती है. आपकी आज अपने परिवार में किसी सदस्य से कहासुनी हो सकती है, जो आपके लिए समस्या बनेगी संतान पक्ष की और से कोई शुभ स सूचना सुनने को मिल सकते हैं. विद्यार्थियों को आज इधर-उधर की बातों पर ध्यान देने से बचना होगा.

कन्या राशि- आज शासन व सत्ता का पूरा लाभ मिलेगा. आप व्यापार में आज आपसी सामंजस्य बनाए रखें. नौकरी में कार्यरत लोग आज अधिकारियों की बातों से प्रसन्न रहेगे. व्यापार कर रहे लोग आज आपसी समझ बनाए रखें. विद्यार्थियों को अपने शिक्षा में आ रहे समस्याओ को अपने गुरुजनो से साझा करेगे. सकोगी

तुला राशि- आज कुछ समस्याओं से मुक्ति मिलेगी और आपके कुछ विरोधी भी परास्त होगे. आपको आज यदि किसी मामले में संतान से सलाह मश्वरे की आवश्यकता होगी, तो उसमें आपको उनका पूरा साथ मिलेगा और आपको आज किसी से अपने बिजनेस के आईडिया को शेयर नहीं करना है, नहीं तो वह इसका फायदा उठा सकते हैं.

वृश्चिक राशि- आज का दिन कुछ परेशानी भरा रहने वाला है. आज आपको वाहन चलाते समय सावधानी बरतनी होगी, नहीं किसी दुर्घटना के होने का भय रहा है और जो लोग एक नौकरी को छोड़कर किसी दूसरी को ज्वाइन करना चाहते हैं, तो उन्हें अभी पुरानी में टिके रहना बेहतर होगा. प्रेम जीवन जी रहे लोगों की यदि अपने साथी से कुछ अनबन चल रही थी, तो वह भी आज बातचीत के जरिए समाप्त होगी.

धनु राशि- आज किसी उलझन मे पडने की आवश्यकता नहीं है. नौकरी में कार्यरत लोगों को आज तरक्की मिलने से उनकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा. आज आपको जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है, जिससे आपके काफी काम आसानी से बनते चले जाएंगे. यदि आपके ऊपर कुछ पुराना कर्जा है, तो उसे भी आप काफी हद तक उतारने में सफल रहेंगे.

मकर राशि- आपका स्वास्थ्य कुछ नरम गरम रहने वाला है. कार्यक्षेत्र मे आप कुछ शत्रुओ को आसानी से मात दे पाएंगे. संतान को यदि आप कुछ जिम्मेदारी शॉपिंग तो वह उन्हे समय रहते पूरी करेंगे. आज आपको अपने किसी निवेश संबंधी सूचना की जानकारी किसी को नहीं देनी है और व्यवसाय में आप कुछ नई योजनाओं की शुरुआत कर सकते हैं .

कुंभ राशि- आज का दिन मिलजुला रहने वाला है. आपको आज नौकरी मे स्थानांतरण के कारण एक स्थान से दुसरे स्थान पर जाना पड़ सकता है और जो लोग काम की तलाश में इधर उधर भटक रहे है, उन्हे कोई शुभ सुचना सुनने को मिल सकती हैं. आज आप संतान की किसी बात को लेकर नाराज हो सकते हैं. यदि आपने किसी को कोई वादा किया है, तो आपको वह पूरा करना होगा.

मीन राशि- आज के दिन की शुरुआत अच्छी रहेगी. व्यापार मे आज कोई बड़ा लाभ मिल सकता है. आपको कोई शारीरिक कष्ट लंबे समय से परेशान कर रहा था, तो उसमे भी आपको हद तक निजात मिलेगी. जीवन साथी से चल रही अनबन आप बातचीत के जरिए समाप्त करेंगे. आपका कोई रुका हुआ काम आज समय रहते पूरा होगा.