रामस्नेही संप्रदाय सींथल पीठ में नवरात्रा पर नौ दिवसीय रामचरित मानस पाठ का होगा आयोजन,इन स्थानों से रहेगी बसों की निःशुल्क व्यवस्था

नापासर टाइम्स। सींथल में स्थित रामसनेही संप्रदाय एवं आध्याचार्य अनंत श्री विभूषित श्री हरिरामदास जी महाराज के 245 वें निर्वाण उत्सव पर श्री राम धाम सींथल स्थल में चैत्र शुक्ला नवमी के अवसर पर दिनांक 22 मार्च बुधवार से दिनांक 30 मार्च गुरुवार तक नो दिवसीय श्री रामचरितमानस के पाठ का आयोजन होगा। रामस्नेही संप्रदाय एवं सिंथल पीठ से रामपाल रामसनेही महाराज ने बताया कि श्री राम धाम में सिद्धपीठ आचार्य श्री 1008 महंत श्री क्षमा राम जी महाराज के श्री मुख से सामूहिक श्री रामचरितमानस पाठ एवं सत्संग का भव्य आयोजन होगा। इस आयोजन में अनेक राम स्नेही साधु-संतों एवं सदग्रह्थो का भी शुभागमन भी होगा, एवं आने वाले सभी भक्तों एवं संतों के निवास एवं भोजन की व्यवस्था भी यथासाध्य रहेगी, नो दिवसीय आयोजन में प्रत्येक दिन प्रातः कालीन प्रार्थना व प्रवचन सुबह 5 बजे, श्री वाणी जी का पाठ सुबह 7 बजे, भजन कीर्तन सुबह 8 बजे ,सत्संग प्रवचन सुबह 8:30 बजे से एवं श्री रामचरितमानस का सामूहिक पाठ प्रतिदिन दोपहर 12:15 से होगा । इसके अलावा निर्माणउत्सव पर रात्रि जागरण चैत्र शुक्ला सप्तमी दिनांक 28 मार्च मंगलवार को एवं पाटोत्सव चैत्र शुक्ला अष्टमी दिनांक 29 मार्च बुधवार एवं श्रीराम राज्याभिषेक महोत्सव की पूर्णाहुति 30 मार्च गुरुवार को होगी,संत रामपाल महाराज ने बताया कि यह आयोजन श्री राम स्नेही सत्संग समिति सींथल के सानिध्य में किया जा रहा है । इस आयोजन के लिए बसों की व्यवस्था भी की गई है जिसमे बीकानेर शहर में आनंद आश्रम,भीनासर गंगाशहर,जस्सूसर गेट,बीके स्कूल के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में देशनोक,नापासर,गुसाईसर,नोरंगदेसर, बंबलू ,रामसर,कुकनिया बेरासर, कुचोर आथुनी, सूरतसिंहपुरा,एवं मूंडसर से आने जाने वाले भक्तों के लिए बसों की विशेष व्यवस्था की गई है।