रामसर की शर्मिला कस्वां की शानदार उपलब्धि,कबड्डी में राष्ट्रीय स्तर चयन होने पर क्षेत्र में खुशी की लहर,ग्रामीणों एवं विद्यालय परिवार ने बालिका का किया भव्य स्वागत

नापासर टाइम्स। नापासर के निकटवर्ती गांव रामसर की एक बालिका शर्मिला का अण्डर 14 वर्ष में कब्बड्डी खेल प्रतिस्पर्धा में राज्यस्तरीय चयन हुआ हैं, रामसर गांव की शांतल सेकंडरी स्कूल की छात्रा शर्मिला पुत्री जैसाराम कस्वां ने रामसर एवं बीकानेर जिले की टीम से खेलकर, पूरे रामसर गांव एवं बीकानेर जिले का नाम रोशन करते हुए राजस्थान में विजयी रहकर नेशनल खेलों के लिए चयनित भी हुई हैं, शर्मिला द्वारा अंडर 14 वर्ष कबड्डी जीतने के बाद अपने गांव रामसर पहुंचने पर ग्रामीणों व स्कूल,परिवार द्वारा बालिका को फूलमालाएं व साफा पहनाकर स्वागत करते हुए खुशियां मनाई, इस मौके पर शर्मिला ने बताया कि मेरी इस कामयाबी अपनी का श्रेय विद्यालय के कोच प्रहलाद दान चारण एवं विद्यालय के डायरेक्टर सहीराम कस्वां तथा शाला परिवार को हैं, पीटीआई प्रह्लाद दान चारण के द्वारा पिछले वर्ष भी एक बालिका को डिस्क थ्रो में गोल्ड मेडल दिला कर रामसर एवं बीकानेर जिले का नाम रोशन किया था।