नापासर में नवरात्रा के प्रथम दिन हुआ रामलीला का शुभारंभ,भक्त हुए भाव विभोर

नापासर टाइम्स। श्री बजरंग रामलीला कला परिषद बाढ़सर चूरू द्वारा कस्बे में चोतीना कुँआ क्षेत्र पुलिस थाने के पास स्थित श्री डूंगरपुरी हनुमान जी मंदिर में प्रथम नवरात्रि 26 सितंबर से 5 अक्टूबर तक 10 दिवसीय रामलीला का शुभारंभ नापासर थाने के एचएम टीकूराम, हैड कांस्टेबल राजेश कुमार, वयोवृद्ध गंगा विशन बाहेती, गोपी किशन लखानी, घनश्याम पेडीवाल, सीताराम, निर्मल गहलोत, विनोद दाधीच ने किया जिसका शुभारंभ सोमवार रात्रि को 8:30 भगवान की पूजा अर्चना करते हुए समस्त डूंगरपुरी मित्र मंडली के रामलीला का शुभारंभ किया गया, रामलीला के निदेशक मनोज बाडसर ने आगंतु सभी अतिथियों का स्वागत सत्कार किया एवं बताया कि कला परिषद की मंडली द्वारा रामलीला का मंचन 10 दिनों तक श्री डूंगरपुरी हनुमान जी मंदिर में होगा रामलीला का समय रात को 8:30 से 11:30 तक रखा गया है। पहले दिन की रामलीला नारद मोह माया नगरी इंद्र सभा का मंचन किया गया । ग्रामीणों ने भी काफी लंबे समय के बाद हो रही रामलीला का खूब आनंद लिया ।