नापासर टाइम्स। नापासर कस्बे में श्री डूंगरपुरी हनुमान मंदिर में श्री बजरंग कला परिषद बाढ़सर चूरू मंडली द्वारा 26 सितंबर से मंचित 10 दिवसीय रामलीला के आखरी दिन विजयादशमी पर दर्शकों की भीड़ उमड़ी,पुरा परिसर खचाखच भर गया, बुधवार विजय दशमी रामलीला के अंतिम दिन रामलीला में रावण का वध किया गया। इस मौके पर रामलीला में आतिशबाजी भी गई। जय श्री राम,जय श्री राम के उदघोष से पूरा डूंगरपुरी मंदिर परिसर गूंज उठा। इससे पहले हनुमान ने भगवान को अपने सीने में बैठाया, रामलीला में विजय दशमी के दिन भगवान श्रीराम को राजतिलक किया गया,मुख्य अतिथि भामाशाह सेठ दामोदर प्रसाद झँवर ने श्री राम का राजतिलक किया,आरती की,विशिष्ट अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष जसवंत दैया का रामलीला मंडली ने दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मान किया,घनश्याम पेड़ीवाल व दामोदर प्रसाद झँवर,गोपीकिशन लखाणी,पत्रकार विनोद शर्मा,पत्रकार निर्मल गहलोत,महेश पारीक,समाजसेवी कैलाश पुष्करणा का भी अभिनन्दन किया गया, रामलीला के निदेशक मनोज बाढ़सर ने आगंतुक अतिथियों का स्वागत सत्कार किया।