अयोध्या से राजस्थान लाई जाएगी रामज्योति, यात्रा वाहन रवाना

नापासर टाइम्स। रामराज्य चेरीटेबल ट्रस्ट के रामराज्य महोत्सव के तहत अयोध्या से रामज्योति लाकर इस दीपावली पर संपूर्ण राजस्थान में करोड़ों दीपक प्रज्वलित करके रामराज्य महोत्सव मनाया जाएगा। इस रामज्योति यात्रा के शुभारंभ के लिए बुधवार को दीपक और यात्रा वाहन का पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। रामराज्य महोत्सव के मुख्य संयोजक जगदीश ए.पंचारिया ने बताया कि बुधवार को वैशाली स्थित रामज्योति यात्रा अभियान के प्रमुख केंद्र में अयोध्या जा रहे वाहन और मुख्य दीपक का पूजन किया गया।

श्रीराम के उद्घोष के साथ रामज्योति वाहन को रवाना किया।  जिसमें मुख्य मार्गदर्शक और पूर्व मुख्य आयकर आयुक्त राजस्थान नरेंद्र गौड़,  मुख्य संरक्षक आशुतोष पंत, संरक्षक डॉक्टर ललित शर्मा,  रामज्योति यात्रा के राष्ट्रीय संयोजक प्रीतेश माथुर, राष्ट्रीय समन्वयक तनया गडकरी, महासचिव नवीन श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार टिक्कीवाल, प्रांत प्रमुख रणजीत सिंह, महानगर सचिव आचार्य मोहित शर्मा, महानगर सचिव लोकेश शर्मा,  समाज सेवी उपेन्द्र शर्मा ने पूजन करके धर्म ध्वजा फहराकर रामज्योति वाहन को विधिवत रवाना किया।

पंचारिया ने बताया कि बीस अक्टूबर को अयोध्या के मंदिर से जोत से जोत प्रज्ज्वलित करके रामज्योति यात्रा का संतो- महंतों के कर कमलों से शुभारंभ किया जाएगा।  यह यात्रा लखनऊ,  आगरा,  भरतपुर,  दौसा और बस्सी होते हुए 23  अक्टूबर को जयपुर प्रवेश करेगी तत्पश्चात जयपुर शहर में शाम को राजापार्क स्थित श्री राम मंदिर में चरण पादुका पूजन और महाआरती का आयोजन होगा।

 

दशहरे के उसी ज्योति से रावण दहन होगा और दीपावली तक राजस्थान में जिला गांव और इकाई स्तर तक इक्यावन हजार मंदिरों तक इस ज्योति को रामज्योति यात्रा द्वारा पहुंचाया जाएगा। इस अवसर पर लाखों परिवारों द्वारा दीपावली पर इसी ज्योति को अखंड रखकर करोड़ों दीपक प्रज्ज्वलित करके दीपोत्सव और रामराज्य महोत्सव मनाया जायेगा।