नापासर टाइम्स। मेदांता हॉस्पिटल से राहत की खबर आई है। यहां भर्ती राजस्थान के कद्दावर नेता रामेश्वर डूडी का वेंटीलेटर हटाकर डॉक्टर्स ने प्रायोगिक तौर पर यह देखने का प्रयास किया है कि वे खुद के श्वसन तंत्र पर कितना निर्भर हैं। डॉक्टर्स ने डूडी के परिजनों को बताया कि वे काफी हद तक खुद के रेस्पिरेटरी सिस्टम पर डिपेंड हो चुके हैं। ऐसे में कुछ समय तक वेंटीलेटर हटाकर देखते रहेंगे। खुद के श्वसन से पूरी ऑक्सीजन लेते रहे तो इसे पूरी तरह हटा देंगे।
इससे पहले डूडी के शिथिल पड़े दोनों पैरों में संवेदना लौट चुकी है। दूसरी अच्छी बात यह है कि ब्रेन हेमरेज और सर्जरी के लगभग 125 घंटे बाद तक आईसीयू में रहते हुए उनके शरीर के बाकी सभी अंग सही काम कर रहे हैं। श्वसन, लीवर, किडनी फंक्शन, बीपी, शुगर आदि ठीक है। ऐसे में अब रिकवरी तेज होने की उम्मीद जगी है। दूसरी ओर डूडी के स्वास्थ्य के लिए दान-पुण्य, धर्म-कर्म का दौर भी जारी है।