नापासर टाइम्स,बीकानेर, 3 अप्रैल। सोनीपत में आयोजित पैरा एशियन गेम्स, वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए आयोजित की गई ट्रायल में भारतीय तीरंदाजी टीम का चयन किया गया। ट्रायल में राजस्थान के श्यामसुंदर स्वामी कंपाउंड कैटेगरी में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर भारतीय टीम में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए। श्याम सुंदर ने कंपाउंड कैटेगरी में दूसरे स्थान पर रहकर टीम में अपना स्थान पक्का किया। सोनीपत में आयोजित ट्रायल के आधार पर एशियन गेम्स, वर्ल्ड चैंपियनशिप व वर्ल्ड रैंकिंग तीरंदाजी टूर्नामेंट के लिए टीम तय की गई। श्याम सुंदर ने सोनीपत में आयोजित फाइनल ट्रायल में खेलते हुए कड़े मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन किया। पहले एलिमिनेशन राउंड में 3 मैच अपने नाम किए। उसके बाद दूसरे एलिमिनेशन राउंड में दो मैच अपने नाम कर के अपना स्थान पक्का किया। राजस्थान तीरंदाजी संघ के महासचिव सुरेंद्र गुर्जर ने बताया कि श्याम सुंदर इससे पहले भी एशियन गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। वहीं पिछले वर्ष आयोजित वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत को सिल्वर मेडल भी दिलवा चुके हैं। वर्ष 2020 टोक्यो पैरा ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले श्यामसुंदर अब तक कई अंतरराष्ट्रीय पदक अपने नाम किए हैं। उम्मीद है कि इस बार श्यामसुंदर ओलंपिक क्वालीफाई करने में फिर से कामयाब होंगे। श्यामसुंदर स्वामी व धन्नाराम गोदारा बीकानेर जिले में तीरंदाजी का अभ्यास करते हैं। तीरंदाजी प्रशिक्षक अनिल जोशी ने बताया कि श्यामसुंदर के अलावा राजस्थान के रिकर्व कैटेगरी के खिलाड़ी धनाराम गोदारा पहले स्थान पर रहकर अपना स्थान बनाया। राजस्थान के दो तीरंदाज इस बार पैरा एशियन गेम्स, वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। अनिल जोशी ने बताया कि श्याम सुंदर के चयन होने पर राजस्थान तीरंदाजी संघ के के के जाधम, राजेंद्र जोशी, दीपेंद्र सिंह, संजीव गौड़ सहित तीरंदाजी खेल से जुड़े अनेक लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की।