राजस्थान में अब होंगे 53 जिले, सुजानगढ़, मालपुरा और कुचामन जिलों का हुआ गठन

नापासर टाइम्स। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधानसभा चुनाव 2023 से पहले मास्टर स्ट्रोक खेलते हुए तीन जिलों सुजानगढ़, मालपुरा और कुचामन का गठन कर बड़ा फैसला किया है। अब राजस्थान में 53 जिले होंगे। इन जिलों का गठन आम जनता की मांग और उच्च स्तरीय समिति की अनुशंसा के आधार पर किया गया है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पत्रकारों से बातचीत में कहा ​कि राजस्थान में भविष्य में और भी नए जिलों का गठन होगा। नए जिलों का गठन् इन स्थानों की जनता की मांग और उच्च स्तरीय समिति की अनुशंसा के आधार ​पर किया गया है।

राजस्थान में अब कुचामन अब नया जिला बन गया है। इससे पहले डीडीवाना— कुचामन जिला बनाया गया था। अब इसे अलग कर नया जिला बना दिया गया है। कुचामन पहले नागौर जिले मे आता था।

सुजानगढ़ जिला

चुरु जिले से सुजानगढ़ को अलग कर नया जिला बनाया गया है।

मालपुरा जिला

टोंक जिले से मालपुरा को अलग कर नया जिला बनाया गया है।