राजस्थान को कल सुबह मिल जाएगा CM का चेहरा

napasartimes. राजस्थान में मुख्यमंत्री के चयन को लेकर चल रही उठापटक कल थम जाएगी। भाजपा ने मंगलवार को सुबह साढ़े 10 बजे विधायक दल की बैठक बुलाई है। इस बैठक में शामिल होने के लिए ऑब्जर्वर राजनाथ सिंह मंगलवर सुबह आएंगे। वहीं, सरोज पांडे और विनोद तावड़े आज रात तक जयपुर पहुंच जाएंगे।

राजस्थान में मुख्यमंत्री चयन को लेकर फॉर्मूला भी आज क्लियर हो जाएगा। आज शाम मध्य प्रदेश में विधायक दल की बैठक है। मप्र में सीएम का चेहरा सामने आने के बाद कुछ हद तक यह क्लियर हो जाएगा कि राजस्थान में सीएम का क्या फॉर्मूला होगा।

वहीं, वसुंधरा राजे के घर विधायकों के जुटने के सवाल पर भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर वोट मिले हैं। उनका चेहरा ही हमारी पार्टी का सबसे बड़ा चेहरा है। उसके बाद भी अगर कोई सोचता है कि मेरे चेहरे से पार्टी को वोट मिले हैं तो वह मुगालते में जरूर रह सकता है, लेकिन यह सच्चाई नहीं है। उन्होंने कहा कि वैसे भी किसी को बुलाना और अपने समर्थन के लिए कहना भारतीय जनता पार्टी की संस्कृति नहीं है।

वहीं, रविवार को वसुंधरा राजे से विधायकों की मुलाकात को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने शिष्टाचार मुलाकात करार दिया। भाजपा मुख्यालय में मीडिया से बातचीत में जोशी ने कहा- वसुंधरा राजे पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और दो बार मुख्यमंत्री रही हैं। वरिष्ठ नेताओं से जीते हुए जनप्रतिनिधि लगातार मुलाकात कर रहे हैं।

वह पार्टी कार्यालय भी आते हैं। ऐसे में यह एक सामान्य मुलाकात है। प्रहलाद गुंजल के वसुंधरा राजे को मुख्यमंत्री बनने के बयान पर भी जोशी ने कहा- ऐसी कोई बात मेरी जानकारी में नहीं है। अगर ऐसा है तो उसे भी देखेंगे। इसके साथ ही विधायक दल की बैठक के सवाल पर जोशी ने कहा- जल्द ही विधायक दल की बैठक का आयोजन किया जाएगा।