Rajasthan : राजू ठेहट की हत्या से सीकर में तनाव, प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेडिंग तोड़ी, पुलिस ने खदेड़ा

नापासर टाइम्स। राजस्थान के सीकर में गैंगस्टर राजू ठेहट की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या करने का मामला गर्मा रहा है। मृतक राजू के परिजन और समाज के लोग धरने पर बैठे हुए हैं। रविवार देर शाम प्रर्शनकारी नाराज हो गए और उन्होंने पुलिस द्वारा की गई बैरिकेडिंग को तोड़ दिया। मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ मौजूद है जो पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच कुछ झड़प भी हुई।

राजू ठेहट के परिजन और समाज के लोग मॉर्च्युरी के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी कलेक्टर और एसपी को हटाने भी मांग पर अड़े हुए हैं। मांगों को लेकर अधिकारियों के साथ हुई वार्ता विफल होने पर प्रदर्शनकारी नाराज हो गए और सड़क पर उतर आए। इस दौरान उन्होंने पुलिस की ओर से लगाए बैरिकेड्स भी तोड़ दिए।

सांसद हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोग एस के गर्ल्स कॉलेज के बाहर धरने पर बैठे हैं। पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप सहित कई आला अधिकारी मौके पर मौजदू हैं। अधिकारियों ने लोगों के समझाने की कोशिश की, लेकिन वह शांत नहीं हुए। जिसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को रास्ते से हटाया। हालात को देखते हुए मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस जवान तैनात किए गए हैं।

इधर, राजू ठेहट के परिजनों की मांग है कि पुलिस प्रशासन उनके परिवार को सुरक्षा दे। उन्होंने सरकार से परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने और आर्थिक रूप से मदद करने की मांग भी की है। परिवार का कहना है कि जब हमारी मांगे पूरी नहीं होंगी, प्रदर्शन खत्म नहीं करेंगे। वहीं मौके पर मौजूद सांसद हनुमान बेनीवाल लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।

*क्या है मामला ?*

बता दें कि शुक्रवार को सीकर जिले में गैंगस्टर राजू ठेहट की गोली मारकर हत्या कर दी गई। राजू ठेहट की आनंदपाल और बिश्नोई गैंग से पुरानी दुश्मनी थी। लॉरेंस बिश्नोई गैंग के रोहित गोदारा ने ठेहट की हत्या की जिम्मेदारी ली है। गोदारा ने एक सोशल मीडिया पर की पोस्ट में लिखा- आनंदपाल और बलबीर की हत्या का बदला ले लिया है।

दिनदहाड़े हुई राजू की हत्या ने मामले को गर्मा दिया था। हत्या कर फरार हुए बदमाशों ने को पुलिस लगातार तलाश रही थी। रविवार को पुलिस ने हत्याकांड में शामिल चार शूटर्स सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। राजस्थान पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने बताया कि दो बदमाशों को हरियाणा बॉर्डर के नजदीक डाबला से पकड़ा गया है, जबकि तीन की गिरफ्तारी झुंझुनू के पौंख गांव से हुई है। पुलिस से मुठभेड़ में दो बदमाशों को गोली है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।