अंगीठी के धुएं से दम घुटा, परिवार के तीन लोगों की मौत, 3 माह के मासूम की हालत गंभीर

नापासर टाइम्स। राजस्थान के चूरू में कमरे में अंगीठी जलाकर सो रहे एक ही परिवार के तीन लोगों की दम घुटने से मौत हो गई. मामला गौरीसर गांव का है. मृतकों में तीन साल की मासूम भी शामिल है. सूचना पर सीआई सुभाष बिजारणिया पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.

जानकारी के मुताबिक, 56 वर्षीय अमरचंद प्रजापति का परिवार खेत में ढाणी बनाकर रहता है. अमरचंद के दो पुत्र राजकुमार व केदार गुजरात में काम करते हैं. रविवार को अमरचंद अपनी 55 वर्षीय पत्नी सोना देवी, 25 वर्षीय पुत्रवधु गायत्री, पांच वर्षीय पौत्र कमल, ढाई वर्षीय पोती तेजस्वनी एवं तीन माह के पौत्र खुशी के साथ घर पर मौजूद था.

रात के समय परिवार ने खाना खाया और सभी सोने चले गए. कमल अपने दादा के साथ बाहर के कमरे में सो गया. वहीं, सोना देवी, गायत्री, तेजस्वनी एवं खुशी अंदर एक कमरे में सो गए. सर्दी अधिक होने के कारण महिलाओं ने कमरे में अंगीठी जला ली, जिसके कारण कमरे में सो रहे परिजनों का दम घुट गया. दम घुटने से सोना देवी, गायत्री एवं तेजस्वनी की मौत हो गई.

वहीं तीन माह के बालक खुशी को गंभीर हालत में चुरु जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां पर उसका उपचार चल रहा है. उसकी हालत अभी गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद घर में कोहराम मच गया तथा मौके पर लोगों की भीड़ लग गई.

सूचना पर सीआई सुभाष बिजारणिया, एएसआई हरफूलसिंह, हैड कांस्टेबल हेमराज मूंड सहित पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा तथा घटना की जानकारी ली. परिवार ने पुलिस को बताया कि जब महिलाएं सुबह नहीं उठी, तो उन्हें आवाज लगाई गई. लेकिन तब भी कोई जबाब नहीं आया. तो आसपास के लोग एकत्रित हो गए और खिड़की तोड़कर दरवाजा खोला गया. अंदर देखा तो तीन लोगों की मौत हो चुकी थी. वहीं, एक बच्चे की सांसें चल रही थीं. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया. जहां उसका इलाज जारी है.

*पंजाब में दम घुटने से 5 मजदूरों की मौत*

उधर, पंजाब से भी ऐसा ही मिलता जुलता मामला सामने आया है. यहां संगरूर के सुनाम में बिहार के रहने वाले मजदूर काम करने के बाद रात को कमरे में सो रहे थे. ठंड से बचने के लिए उन्होंने अंगीठी जलाई हुई थी. लेकिन धुएं से उनका दम घुटने लगा और 5 मजदूरों की मौत हो गई. वहीं, जब उनके साथी उन्हें उठाने के लिए कमरे में आए तो देखा कि 5 मजदूरों की मौत हो चुकी है. जबकि, एक की सांसे अभी चल रही थीं. उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है.