Rajasthan News: राजस्थान में आम आदमी पार्टी की 21 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी, जानिए किसे कहां से मिला टिकट

नापासर टाइम्स। राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने ताल ठोक दी है। आप पार्टी ने 21 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की है। इससे पहले पार्टी ने पहली सूची में 23 प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारा था। पार्टी अब तक 44 प्रत्याशियों को टिकट दे चुकी है। आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी ने राजस्थान में सभी 200 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ने का दावा किया था।

*किसको कहां से मिला टिकट*

बीकानेर पश्चिम से मनीष शर्मा

रतनगढ़ से डॉ. संजू बाला

सीकर से झाबर सिंह खींचर

शाहपुरा से रामेश्वर प्रसाद सैनी

चौमू से हेमंत कुमार कुमावत

सिविल लाइन से अर्चित गुप्ता

बस्सी से रामेश्वर प्रसाद जंड

बहरोड से हरदान सिंह गुर्जर

रामगढ़ से विश्वेंद्र सिंह

नदबई से रोहिताश चतुर्वेदी

करौली से हिना फिरोज बेग

सवाई माधोपुर से मुकेश भूप्रेमी

खंडार से मनफूल बैरवा

मारवाड़ जंक्शन से नरपत सिंह

बाली से लाल सिंह

जोधपुर से रोहित जोशी

सांचौर से रामलाल बिश्नोई

शाहपुरा से पूरणमल खटीक

पीपल्दा से दिलीप कुमार मीणा

छबड़ा से आर.पी. मीणा

खानपुर से दीपेश सोनी