*Rajasthan News Live: राजस्थान में फिर से कोरोना की दस्तक! CM अशोक गहलोत ने जनता से की ये अपील*

राजस्थान में कोरोना ने एक बार फिर से दस्तक दे दी है. प्रदेश के सवाई माधोपर में ऑस्ट्रेलिया से आए चार नागरिकों में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. वहीं अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश की जनता से वैक्सीन लगाने की अपील की है. इसको लेकर सीएम गहलोत ट्वीट किया.

सीएम अशोक गहलोत ने लिखा, “राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में विभिन्न आयु वर्गों के लिए व्यापक स्तर पर कोरोना से बचाव हेतु टीकाकरण निरंतर जारी है. पात्र आमजन जल्द से जल्द टीकाकरण करवाएं.” मुख्यमंत्री गहलोत ने आगे लिखा कि राज्य में कोरोना से बचाव हेतु हैल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर पूरी तरह मजबूत है, साथ ही कोरोना के संभावित खतरे से बचने के लिए आमजन का सहयोग भी आवश्यक है. कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मास्क लगाएं एवं सोशल डिस्टेंसिंग रखें.

*4 विदेशी पाए गए पॉजिटिव*

बता दें ऑस्ट्रेलिया के चार पर्यटकों के बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने पर उन्हें एहतियातन जयपुर के राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (आरयूएचएस) में निगरानी में रखा गया है. आरयूएचएस के अधीक्षक डॉ अजीत सिंह ने बताया कि सवाई माधोपुर के एक होटल में रुके चारों ऑस्ट्रेलियाई पर्यटकों को एहतियात के तौर पर जयपुर लाया गया है. उन्होंने बताया कि कोविड-19 की जांच में चारों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

*राजस्थान में बढ़ रहे मरीज*

उन्होंने बताया कि चार पर्यटकों में से तीन में कोई लक्षण नजर नहीं आ रहा है वहीं, एक को सर्दी जुकाम है. चारों पर्यटकों को डॉक्टर्स की निगरानी में रखा गया है. चिकित्सा विभाग की ओर जारी आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को राज्य में 11 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. कोविड के मरीजों में पांच उदयपुर में, तीन भीलवाड़ा में, दो राजधानी जयपुर में और एक राजसमंद से हैं. विभाग के अनुसार, बुधवार को राज्य में कोविड के 56 एक्टिव मरीज हैं.