नापासर टाइम्स। राजस्थान की गहलोत सरकार ने वर्ष 2023 के सार्वजनिक अवकाश की सूची जारी कर दी है। जारी छुट्टियों की सूची के अनुसार अगले साल कुल 29 सार्वजनिक अवकाश होंगे। जबकि 21 ऐच्छिक अवकाश होंगे। सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिए है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार वर्ष में शनिवार और रविवार का सामान्य सार्वजनिक अवकाश रहेगा। ऐच्छिक अवकाशों की सूची में से कोई भी दो अवकाश प्रत्येक कार्मिक को चुनकर उपभोग करने की अनुज्ञा प्रदान की जाएगी। मुस्लिम अवकाश चंद्रमा दिखाई देने पर निर्भर रहेंगे। यह आदेश केवल राजकीय कार्यालयों पर ही लागू होंगे। कोटा में जन्माष्टमी के बाद आने वाला दिन स्वत जन्माष्टमी के स्थान पर अवकाश के रूप में माना जाएगा। बैंक कर्मचारियों के लिए सार्वजनिक अवकाश वित्त मार्गोपाय विभाग द्वारा अलग से प्रकाशित किया जाता है। स्थानीय मेला त्यौहार आदि के उलक्षय में प्रत्येक जिले से संबंधित जिला कलेक्टर एवं दिल्ली स्थित राजकीय कार्यालयों में प्रमुख आवासीय आयुक्त कार्यालय नई दिल्ली दो स्थानीय अवकाश घोषित करेंगे। यदि बाद में इन तिथियों के दिन राज्य सरकार के द्वारा कोई राजपत्रित अवकाश घोषित किया जाता है तो यह अपरिवर्तनीय रहेगा। स्थानीय अवकाश घोषित कर, आदेश की प्रति संबंधित जिला कलेक्टर इस विभाग को तुरंत भिजवाएंगे।
*सार्वजनिक अवकाश*
गणतंत्र दिवस, महाशिवरात्रि, होलिका दहन, धूलंडी, चेटीचंड, रामनवमी, श्री महावीर जंयती, गुड फ्राइडे, अंबेडकर जयंती, परशुराम जयंती, इदुलफितर, महाराणा प्रताप जयंती, ईदुलजुहा, मोहर्रम, विश्व आदिवासी दिवस, स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, रामदेव जयंती, तेजा दशमी एवं खेजडली दिवस, बरावफात, महात्मा गांधी जयंती, नवरात्रा स्थापना एवं महाराज अग्रसेन जयंती, दुर्गाष्टमी, विजय दशमी, दीपावली, गोवर्धन पूजा, भाई दूज, गुरु नानक जयंती और क्रिसमस डे।
*ऐच्छिक अवकाश*
क्रिश्चियन नववर्ष, लोहडी पर्व, देवनारायण जयंती, विश्वकर्मा जयंती, स्वामी रामचणरण जयंती, गुरु रविदास जयंती, महर्षि स्वामी दयानंद सरस्वती जयंती, गाडसे महाराज जयंती, शब-ए- बारात, महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती, वैशाखी, सैन जयंती, जुमातुलविदा, बुद्ध पूर्णिमा, गुरु पूर्णिमा, थदडी, गणेश चतुर्थी, सम्वत्सरी, अनंत चतुर्दशी, महानवमी और करवा चौथ।